Home Dharma Ayodhya Deepotsav: अयोध्या दीपोत्सव में राम के नाम पर जलाएं दीप, आपको...

Ayodhya Deepotsav: अयोध्या दीपोत्सव में राम के नाम पर जलाएं दीप, आपको भी घर बैठे मिलेगा प्रसाद, जानें कैसे

0


अयोध्या: अगर आप अयोध्या में होने वाले 8वें दीपोत्सव में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, तो फिर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. प्रदेश की योगी सरकार ने देश-दुनिया में रहने वाले राम भक्तों के लिए एक अनोखी सुविधा की शुरुआत की है. यानी कि आप अगर प्रभु राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. यहां दीपक नहीं जला पा रहे हैं, तो आप देश दुनिया में कहीं रहकर राम के नाम पर दीपक जला सकते हैं, तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं आखिर क्या है पूरी रूपरेखा.

सरयू तट पर भव्य दीपोत्सव
दरअसल, अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी तेजी से चल रही है. इस बार के दीपोत्सव में 25 लाख दीपक जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. वहीं, अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दीपोत्सव 2024 के अवसर पर एक दिया प्रभु राम के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया जाएगा.

ऐसे में कई सालों से छोटी दीपावली के अवसर पर अयोध्या में सरयू के तट पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन होता है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो चुके हैं.

ऑनलाइन दीपोत्सव में कर सकते हैं दान
इस साल भी 30 अक्टूबर को दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बहुत श्रद्धालु ऐसे होते हैं, जो इस महापर्व में नहीं आ सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन माध्यम से दीप का दान कर दीपों के महापर्व में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं. उनके लिए विकास प्राधिकरण ने एक अनोखी सुविधा की शुरुआत की है. साथ ही ऑनलाइन दीपदान कर अपने घर वह प्रसाद भी पा सकते हैं.

दीपदान करने वालों को भेजा जाएगा प्रसाद
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडे ने बताया कि इस बार अयोध्या में दीपोत्सव भव्यता के साथ मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम के द्वारा देश विदेश में बैठे श्रद्धालु ऑनलाइन माध्यम से दीपदान कर सकते हैं. उनके लिए एक वेबसाइट बनाया गया है, जो भी श्रद्धालु अयोध्या के दीपोत्सव में दीपदान करेंगे. उनको प्रसाद भी भेजा जाएगा. इस प्रसाद को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा निर्मित किया जाएगा.

बता दें कि दिए गए इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अयोध्या के दीपोत्सव में दीपदान कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट भी जारी की गई है. यह है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version