Home Dharma Budh Gochar 2025: नए साल पर खुलेगी इन राशि के लोगों की...

Budh Gochar 2025: नए साल पर खुलेगी इन राशि के लोगों की किस्मत…नौकरी में मिलेगा प्रमोशन-खत्म होंगे झगड़े, होगी धन वर्षा!

0



Budh Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता है. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से हैं. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का देश दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समय में राशि परिवर्तन करते रहते हैं. सूर्य से लेकर केतु तक सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन का समय अलग-अलग होता है. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता हैं. ग्रहों के गोचर से कुछ राशियों को सकारात्मक फल मिलता है तो कुछ राशियों पर गोचर का नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है.

बुध ग्रह करेंगे इस राशि में प्रवेश
ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह साल 2025 के शुरुआती सप्ताह में 04 जनवरी को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. बुध ग्रह वाणी, मान सम्मान, उज्जवल भविष्य, व्यापार, मान प्रतिष्ठा आदि को प्रदान करने वाले हैं. बुध ग्रह के धनु राशि में प्रवेश करने से राशि चक्र की कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलेगा. बुध के गोचर से जहां कुछ राशियों को लाभ होगा तो वहीं कुछ राशि पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा.

बुध ग्रह के गुरु की राशि धनु में गोचर करने की ज्यादा जानकारी Bharat.one को देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि साल 2025 के शुरुआती सप्ताह में 4 जनवरी दोपहर 12:11 पर वाणी के कारक बुध ग्रह गुरु की धनु राशि में प्रवेश करेंगे. बुध ग्रह के गोचर से मेष राशि, मिथुन राशि, धनु राशि और कुंभ राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा और बुध के गोचर से कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा.

मिथुन राशि पर प्रभाव
हरिद्वार के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री Bharat.one को बताते हैं कि बुध ग्रह के धनु राशि में गोचर से सप्तम भाव में मिथुन राशि के जातकों की सभी पारिवारिक समस्याएं खत्म होगी. अपने जीवनसाथी के साथ संबंधों में चल रही खींचतान या फिर किसी अन्य वजह से मनमुटाव, झगड़ा आदि चल रहा था उन सभी पर विराम लगेगा. मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का कुंभ राशि में गोचर आपके संबंधों को मजबूत करेगा और एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ने से संबंधों में समरसता आएगी. वही अपने जीवनसाथी के कारण आपको सरकारी नौकरी लगने के संकेत इस दौरान प्राप्त होंगे.

मेष राशि पर प्रभाव
बुध ग्रह का धनु राशि में प्रवेश से मेष राशि धन स्थान पर होने से जातकों को शुभ परिणाम मिलेंगे. बुध ग्रह के गोचर से मेष राशि के जातकों को धन का लाभ होगा. मेष राशि के जो जातक सरकारी या प्राइवेट जॉब करते हैं उनकी आय में वृद्धि हो सकती है. कारोबार करने वाले मेष राशि के जातकों को व्यापार में मुनाफा होने से धन लाभ होने के योग हैं. इस दौरान बुध ग्रह के धनु राशि में प्रवेश करने से रुका हुआ धन मिलने की भी संभावना है. मेष राशि पंचम भाव में होने से धन का लाभ होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मेष राशि के जो जातक प्रॉपर्टी जमीन आदि का काम करते हैं उन्हें इस दौरान ग्राहक मिल सकते हैं. साथ ही यदि आपने उधार का पैसा दिया है तो यह समय आपके लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा है.

धनु राशि पर प्रभाव
ज्योतिष पंडित श्रीधर शास्त्री Bharat.one को बताते हैं कि 4 जनवरी 2025 को बुध ग्रह गुरु की धनु राशि में प्रवेश करेंगे. बुध ग्रह के धनु राशि में प्रवेश करने पर धनु राशि के जातकों को कर्म संबंधी, आय संबंधित, धन संबंधी लाभ होगा. बुध ग्रह के धनु राशि में गोचर का प्रभाव आपकी वाणी पर होगा. अपनी मधुर वाणी के कारण आपको सभी कार्यों में सफलता हाथ लगेगी. यदि आप कोई डील करते हैं या फिर कोई कारोबार, नौकरी आदि करते हैं तो मधुर वाणी के कारण आपको सफलता प्राप्त होगी और आपको धन लाभ होने की संभावना है. बुध ग्रह इस दौरान धनु राशि के जातकों पर कृपा बनाते हुए उन्हें धन का लाभ, संपत्ति का लाभ, कारोबार में वृद्धि और वाणी में मधुरता होने से नए संबंध बनने से आर्थिक स्थिति सुधारने, नौकरी में प्रमोशन, नया घर नया वाहन खरीदने का योग बनेगा.

कुंभ राशि पर प्रभाव
ज्योतिष पंडित श्रीधर शास्त्री Bharat.one को बताते हैं कि धनु राशि में बुध ग्रह का गोचर कुंभ राशि के लिए शुभ रहेगा. बुध का गोचर कुंभ राशि के जातकों को आय संबंधी लाभ देगा और विदेश यात्रा के लाभ प्रदान करेगा. इस दौरान कुंभ राशि के जातकों को उनके कार्य क्षेत्र, व्यापार, कारोबार, करियर आदि में आय की बढ़ोतरी का लाभ होगा. बुध ग्रह के गोचर से आपको आपकी कड़ी मेहनत, लगन और अपने उज्जवल भविष्य के लिए जो भी तैयारी की है उसका फल मिल सकता है. यदि बुध गोचर के दौरान आप कोई नए कारोबार की शुरुआत करते हैं तो आपको उसमें विशेष फायदा होने का योग बना हुआ है. इस दौरान कुंभ राशि के जातकों को विदेश यात्रा या विदेश यात्रा करने के शुभ संकेत मिल सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version