Last Updated:
Ganesh Visarjan 2025 At Home In Hindi: अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा का विसर्जन किया जाता है और अगले वर्ष जल्दी आने की कामना भी की जाती है. आजकल लोग घर पर ही गणेश जी का विसर्जन करते हैं, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे…और पढ़ें

आज सबसे बड़ी गलती लोग यह करते हैं कि वे नदियां, तालाब और समुद्रों में रासायनिक रंग और प्लास्ट ऑफ पेरिस (POP) की मूर्तियों को विसर्जित कर देते हैं. ऐसा करने से जल प्रदूषण बढ़ता है, जो जलीय जीवों और पर्यावरण के लिए हानिकारक माना जाता है. नदी, तालाब और समुद्र के गंदे होने से ग्लोबल वार्मिंग का खतरा भी बढ़ जाता है और जल में रहने वाले सभी जीवों के जीवन पर खतरा बना रहता है. हमेशा मिट्टी से बनी मूर्ति का ही विसर्जन किया जाता है. हमेशा इको-प्रेंडली मूर्ति को ही घर लेकर आएं और घर पर कृत्रिम तालाब बनाकर विसर्जित कर दें.
घर पर विसर्जन के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
– अगर आप घर पर ही विसर्जन कर रहे हैं तो कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक माना गया है.
– गणेश विसर्जन हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करें और इसी मुहूर्त में पूजा अर्चना करें.
– विसर्जन से पहले एक पोटली बना लें और उसमें फल, फूल, मोदक रख दें. बाद में पोटली को किसी साफ स्थान पर रख दें या फिर मिट्टी के नीचे गाड़ दें.
– गणेशजी की मूर्ति खंडित ना हो इस बात का ध्यान रखें.
– बप्पा को विदा करने से पहले गलती की क्षमा मांगे और मंगल कामना करें.
– बप्पा को विदा करने से पहले मूर्ति को पूरे घर में एक बार अवश्य घुमा लें और सभी आशीर्वाद भी लें.
– घर की चौखट से निकलते समय गणेशजी का मुख घर की तरफ कर दें और पीठ बाहर की तरफ कर दें. इसी तरह विसर्जन की जगह पर लेकर जाएं.
– घर पर विसर्जन कर रहे हैं तो कृत्रिम तालाब बना लें. आप किसी प्लास्टिक के टब में या फिर किसी बड़ी वस्तु में गणेशजी का विसर्जन कर सकते हैं.
– गणेशजी का विसर्जन करने के बाद आप उस पानी और मिट्टी को घर के किसी गमले या गार्डन में डाल दें.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें