Home Dharma Kanya Sankranti kab hai 2025 date | Kanya Sankranti snan daan muhurat...

Kanya Sankranti kab hai 2025 date | Kanya Sankranti snan daan muhurat | कन्या संक्रांति कब है? जानें तारीख, महा पुण्य काल, स्नान-दान मुहूर्त

0


Last Updated:

Kanya Sankranti 2025 Muhurat: सूर्य देव जब कन्या राशि में प्रवेश करते हैं, उस समय कन्या संक्रांति होती है. इस बार कन्या संक्रांति पर महा पुण्य काल केवल 2 घंटे ही हैं, वहीं पुण्य काल 6 घंटे 8 मिनट का है. इस दिन स्नान और दान का महत्व है. आइए जानते हैं कि कन्या संक्रांति कब है? कन्या संक्रांति का महा पुण्य काल, स्नान-दान का मुहूर्त और प्रभाव क्या है?

कन्या संक्रांति कब है? जानें तारीख, महा पुण्य काल, स्नान-दान मुहूर्त, प्रभाव
कन्या संक्रांति का पावन पर्व तब होती है, जिस समय भगवान सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करते हैं. कन्या संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद दान करने की परंपरा है. वैसे भी कन्या संक्रांति के समय पितृ पक्ष है. कन्या संक्रांति पर स्नान के बाद पितरों के लिए तर्पण, दाप आदि करना चाहिए. इससे पितर खुश होते हैं. कन्या संक्रांति का महा पुण्य काल स्नान के लिए बहुत अच्छा समय माना जाता है. आइए जानते हैं कि कन्या संक्रांति कब है? कन्या संक्रांति का महा पुण्य काल कब से कब तक है? कन्या संक्रांति का मुहूर्त क्या है?

कन्या संक्रांति तारीख

भगवान सूर्य 17 सितंबर बुधवार को 01:55 ए एम पर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे, उस समय कन्या संक्रांति का क्षण है. इस आधार पर कन्या संक्रांति 17 सितंबर को है. कन्या संक्रांति के दिन आश्विन कृष्ण एकादशी यानि इंदिरा एकादशी व्रत, विश्वकर्मा पूजा और पितृ पक्ष का एकादशी श्राद्ध भी है.

कन्या संक्रांति का महा पुण्य काल

कन्या संक्रांति के दिन महा पुण्य काल 2 घंटे 3 मिनट का है. कन्या संक्रांति का महा पुण्य काल सुबह में 6 बजकर 7 मिनट से शुरू होगा, जो सुबह 8 बजकर 10 मिनट तक मान्य है.

कन्या संक्रांति का पुण्य काल

कन्या संक्रांति पर पुण्य काल 6 घंटे 8 मिनट का है. इस दिन पुण्य काल सुबह में 6 बजकर 7 मिनट से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट तक है.

कन्या संक्रांति पर स्नान-दान मुहूर्त

कन्या संक्रांति के दिन स्नान और दान का सबसे उत्तम समय 6 बजकर 7 मिनट से सुबह 8 बजकर 10 मिनट तक है. कन्या संक्रांति के महा पुण्य काल स्नान और दान कर लें. अगर किसी वजह से आप इस समय स्नान और दान न कर पाएं तो पुण्य काल में कर लें.

कन्या संक्रांति मुहूर्त

कन्या संक्रांति पर ब्रह्म मुहूर्त 04:33 ए एम से 05:20 ए एम तक है. इस दिन का कोई अभिजीत मुहूर्त नहीं है. इस दिन लाभ-उन्नति मुहूर्त 06:07 ए एम से 07:39 ए एम तक और अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त 07:39 ए एम से 09:11 ए एम तक है. शुभ-उत्तम मुहूर्त 10:43 ए एम से 12:15 पी एम तक है. राहुकाल दोपहर में 12:15 पी एम से 01:47 पी एम तक है. राहुकाल में कोई शुभ कार्य न करें.

आपके लिए कैसे रहेगी कन्या संक्रांति

कन्या संक्रांति के समय में चोरी की घटनाएं बढ़ सकती हैं. कन्या संक्रांति आपके अंदर चिंता और डर पैदा कर सकती है. इस समय में मौसम बदलेगा, जिससे लोग खांसी और जुकाम से परेशान हो सकते हैं. हालांकि इस समय में वस्तुओं की लागत सामान्य रहेगी. वैश्विक परिवेश में देखा जाए तो राष्ट्रों के बीच संघर्ष बढ़ सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

कन्या संक्रांति कब है? जानें तारीख, महा पुण्य काल, स्नान-दान मुहूर्त, प्रभाव

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version