Home Travel Rail Ticket: अगर आपका IRCTC से आधार से नहीं है लिंक तो...

Rail Ticket: अगर आपका IRCTC से आधार से नहीं है लिंक तो कैसे पाएंगे ट्रेन टिकट? रेलवे के पास है एक विकल्प, 80%लोग हैं अनजान!

0


Last Updated:


OnLine Rail Ticket- भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट को लेकर बड़ा आदेश जारी कर दिया है. शुरुआती 15 मिनट केवल आधार लिंक यूजर्स ही टिकट बुक कर सकते हैं. पर एक विकल्‍प है, जिससे बगैर आधार लिंक टिकट बुक कर सकते हैं.

अगर आपका IRCTC से आधार से नहीं है लिंक तो कैसे पाएंगे टिकट? ये है विकल्‍पबगैर आधार लिंक कराए इस तरह ले सकते हैं टिकट.
नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन रिजर्वेशन के लिए पहली अक्‍तूबर से आधार लिंक अनिवार्य कर दिया है. यानी अगर आपका आधार लिंक नहीं है तो शुरुआती 15 मिनट टिकट बुक नहीं कर सकते हैं. पर इस सख्‍त नियम के बावजूद भारतीय रेलवे का एक नियम है, जिससे टिकट आसानी से आप टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि इस नियम के 80 फीसदी लोग अनजान हैं. अगर आपका भी आधार लिंक नहीं हुआ है तो यह नियम आपके लिए जानना जरूरी है.

मौजूदा समय ट्रेनों से रोजाना 2.3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं. इनमें करीब 20 फीसदी लोग रिजर्वेशन कराकर सफर करते हैं, जबकि बचे हुए लोग जनरल टिकट या एमएसटी से ट्रेनों में चलते हैं. पिछले दिनों तत्‍काल टिकट बुक करने वालों लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया है. बुकिंग के दौरान ओटीपी वेरिफिकेशन जरूरी हो गया है. अब बिना इसे दर्ज किए बिना बुकिंग आगे नहीं बढ़ती है. इसके बाद अब 8 बजे सुबह बुकिंग खुलते ही शुरुआती 15 मिनट में आधार लिंक वाले यूजर्स ही बुकिंग कर सकते हैं. यह नया नियम पहली अक्‍तूबर से लागू हो रहा है.

इस नियम से 80 फीसदी लोग अनजान!

तमाम लोग ऐसे हैं, जिनका आधार लिंक नहीं होगा. इसकी वजह कई हो सकती हैं, आधार में मोबाइल नंबर अपडेट न होना या आधार में गलती होना भी कारण हो सकता है. ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे ने इन लोगों को एक विकल्‍प दे रखा है, जिससे बगैर आधार लिंक रिजर्वेशन कराया जा सकता है. 80 फीसदी लोग इन सर्विस का इस्‍तेमाल नहीं करते हैं.

ऐसे करा सकते हैं बगैर आधार लिंक रिजर्वेशन

भारतीय रेलवे ने पीआरएस ( पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्‍टम) को इस नियम से छूट दे रखी है. यानी आपने आपपास के किसी भी रेलवे स्‍टेशन या पीआरएस काउंटर पर जाकर बगैर आधार के भी रिजर्वेशन करा सकते हैं. मौजूदा समय केवल 20 फीसदी लोग ही पीआरएस जाकर रिजर्वेशन करा रहे हैं. यहां पर आपको रिजर्वेशन काउंटर पर स्लिप भरकर ही देनी होती है और रिजर्वेशन करा सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

अगर आपका IRCTC से आधार से नहीं है लिंक तो कैसे पाएंगे टिकट? ये है विकल्‍प


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/business/railways-indian-railways-irctc-ticket-booking-option-available-without-aadhaar-know-here-9628416.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version