Home Dharma Karwa Chauth 2024 Karwa Chauth fast, Do these remedies sweetness will remain...

Karwa Chauth 2024 Karwa Chauth fast, Do these remedies sweetness will remain in married life

0


अयोध्या. प्रत्येक वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. यह व्रत मुख्य रूप से सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. इस व्रत को निर्जल किया जाता है और शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद इसका पारण किया जाता है. इस खबर के जरिए बताएंगे कि आपके शहर धर्मनगरी अयोध्या में चंद्रोदय का क्या समय है और वैवाहिक जीवन में प्रेम भावना बरकरार रखने के क्या उपाय है.

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्की राम ने Bharat.one को बताया कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस बार करवा चौथ 19 अक्टूबर को शाम 6:16 बजे शुरू होकर 20 अक्टूबर दोपहर 3:46 बजे पर इसका समापन होगा. ऐसे में करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर दिन रविवार को रखा जाएगा. करवा चौथ व्रत का समय सुबह 6:34 बजे से शाम 7:22  बजे पर समाप्त होगा. जिसमें पूजा का मुहूर्त शाम 5:45 बजे से लेकर 7:04 बजे तक रहेगा. वहीं धर्मनगर अयोध्या में 7:22 बजे पर चंद्रोदय होगा. इस दिन कुछ खास उपाय करने से वैवाहिक जीवन में मिठास भी लाया जा सकता है.

वैवाहिक जीवन में मिठास के लिए इस मंत्र का करें जाप

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्की राम ने Bharat.one को बताया कि करवा चौथ व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर माता करवा की पूजा करती हैं. साथ ही माता पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री भी अर्पित करती हैं. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहती है. करवा चौथ के दिन सबसे पहले गणेश जी की पूजा और आराधना करनी चाहिए. उन्हें दूर्वा के साथ 21 गन अर्पित करना चाहिए. उसके बाद भगवान गणेश के मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहती है. साथ ही सभी तरह की परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है .

FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 22:21 IST

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version