Home Dharma Karwa Chauth 2024 special remedy on Karwa Chauth Husband will get long...

Karwa Chauth 2024 special remedy on Karwa Chauth Husband will get long life chances of progress too

0


अयोध्या. सनातन धर्म में करवा चौथ का व्रत बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस वर्ष यह व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन के लिए व्रत करती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण भी करती हैं.

इतना ही नहीं करवा चौथ के दिन अगर आप भी कुछ खास उपाय करते हैं तो जीवन में आ रही तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति भी मिलती है. इस खबर में ज्योतिषी के माध्यम से जानेंगे कि करवा चौथ के दिन किस प्रकार के उपाय करने से जीवन में आ रही आर्थिक संबंधी समस्याएं समेत परिवार में चल रही मनमुटाव से भी निवारण मिल सकता है.

करवा चौथ के दिन इस मंत्र का करें जाप 

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने Bharat.one को बताया कि सनातन धर्म में महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद महत्वपूर्ण होता है. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन की कामना के लिए करती हैं. इस दिन महिलाएं चंद्रोदय तक उपवास करती हैं और अपने पति की सलामती और दीर्घायु की कामना के लिए पूजा-आराधना भी करती है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में आ रही तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति भी मिल सकती है. ज्योतिषी ने बताया कि करवा चौथ के दिन ऊं श्री गणधिपतये नम: मंत्र का जाप करते हुए गणेश जी को पांच हल्दी की गांठें चढ़ाने के बाद पूजा-आराधना करनी चाहिए. कहा जाता है ऐसा करने से आर्थिक समस्या से मुक्ति मिलती है और धन का लाभ होता है.

वैवाहिक जीवन से परेशान लाग करें ये उपाय

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने Bharat.one को बताया कि अगर कोई वैवाहिक जीवन में कई समस्या से परेशान हैं तो, करवा चौथ के दिन गौरी पुत्र गजानन को दूर्वा के साथ 21 गुड़ की गोली अर्पित करनी चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलती है.  इसके अलावा करवा चौथ के दिन किसी भी शिव मंदिर में जाकर विधि-विधान पूर्वक महादेव की पूजा-आराधना करनी चाहिए, ऐसा करने से जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहती है. उन्होंने बताया कि करवा चौथ के दिन अगर पति और पत्नी के बीच में मनमुटाव चल रहा है तो, ऐसी स्थिति में गाय को केला खिलाना चाहिए. वहीं बेसन के लड्डू को गणपति बप्पा को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच चल रहे झगड़े समाप्त हों जाएंगे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version