Last Updated:
राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने कुछ दिन पहले राम मंदिर को लेकर बयान दिया और अब उनके इस बयान पर भारत के साधु संतों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भड़के संतों ने खेसारी लाल यादव को मानसिक रूप से बीमार बताया है और सन्यास लेने की सलाह भी दी है.
बिहार चुनाव में छपरा सीट से राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव राम मंदिर को लेकर दिए अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. खेसारी लाल यादव के बयान से संत समाज काफी आहत है और कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है. अयोध्या समेत देशभर के कई साधु संतों ने खेसारी लाल यादव को मानसिक रूप से बीमार तक बताया दिया है. संतों ने कहा है कि खेसारी लाल अगर भगवान राम की मर्यादा का सम्मान नहीं कर पा रहे हैं तो उनको राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. आइए जानते हैं साधु संतों ने खेसारी के बयान पर क्या क्या प्रतिक्रियाएं दी हैं और खेसारी लाल यादव ने क्या बयान दिया है.
हनुमानगढ़ी के देवेशाचार्य महाराज – हनुमानगढ़ी के देवेशाचार्य महाराज ने कहा कि खेसारी लाल यादव ने जो बयान दिया है, वो मूर्खतापूर्ण है. भारत सनातन धर्म का देश है और भगवान राम सनातन की आत्मा हैं. उनके बयान से साबित होता है कि कुछ चंद वोटों के लिए और चंद लोगों को खुश करने के लिए उन्होंने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इनको सबसे पहले अपने घर में पूछना चाहिए कि क्या राम मंदिर की आवश्यकता थी, इनके घरवाले भी यही बयान देंगे कि आवश्यकता थी. खेसारी अधार्मिक व्यक्ति हैं और कठमुल्ला हैं. उनका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. उनके फिल्मों के गाने भी उनकी तरह अधार्मिक हैं, वो मूर्ख हैं.
पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य – तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि खेसारी लाल यादव के गाने और फिल्में फूहड़ हैं. वह कह सकते हैं कि मस्जिद को हटाकर विद्यालय या अस्पताल बनवा दो, अगर वे इतना बोल देंगे तो लोग खोपड़ी के सारे बाल नोंच देंगे. यह सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका है. सनातन धर्म को बुरा-भला कहो और लोकप्रियता पा लो. खेसारी राजद के टिकट पर लड़ रहे हैं, उनकी पार्टी में भी कभी मर्यादा नहीं रही तो, उनमें कहां से होगी.
अयोध्या के संत सीताराम दास महाराज – अयोध्या के संत सीताराम दास महाराज ने कहा कि खेसारी मानसिक रोग से पीड़ित हैं, उनका ज्ञान से कोई लेना नहीं है. वे जिस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, वह हमेशा ही सनातन विरोधी रही है, जब लाल कृष्ण आडवाणी ने राम रथ की यात्रा की थी, जब भी उनकी पार्टी ने उन्हें बंद करने की योजना बनाई थी.
खेसारी लाल यादव ने क्या कहा? – बता दें कि खेसारी लाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके साथ लगातार गलत हो रहा है. राम मंदिर पर टिप्पणी के सवाल पर कहा कि राम मंदिर भले ही आस्था से जुड़ा हुआ है. लेकिन वहां पढ़कर कोई मास्टर या प्रोफेसर बन जाएगा क्या. राम मंदिर के साथ साथ खेसारी ने पवन सिंह, रवि किशन, निरहुआ, मनोज तिवारी पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि इन चर्चाओं से बिहार की जनता का भला नहीं होगा. बिहार के युवाओं को नौकरी, रोजगार, जैसी सुख-सुविधाएं मिलनी चाहिए. हम सभी को यह चर्चा करनी चाहिए बेहतर बिहार कैसे बनेगा.
