Home Dharma laddu gopal shringar tips seva vidhi । लड्डू गोपाल का शृंगार कैसे...

laddu gopal shringar tips seva vidhi । लड्डू गोपाल का शृंगार कैसे करें

0


Laddu Gopal Kaise Karein Shringar: भगवान श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप लड्डू गोपाल हर भक्त के घर में आस्था और भक्ति का केंद्र होता है. उन्हें बच्चा माना जाता है और उनकी सेवा भी ठीक वैसे ही करनी चाहिए जैसे हम किसी छोटे बच्चे की करते हैं. लड्डू गोपाल का शृंगार न केवल सौंदर्य और भक्ति का प्रतीक है, बल्कि इसे करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा भी आती है. जब भक्त पूरे मन से लड्डू गोपाल का शृंगार करते हैं, तो उनका जीवन खुशियों और समृद्धि से भर जाता है. यह माना जाता है कि शृंगार करने से भगवान प्रसन्न होकर साधक की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. यही कारण है कि भक्त उनके वस्त्र, आभूषण और फूलों में हमेशा नयापन लाने की कोशिश करते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं कि लड्डू गोपाल का शृंगार किस तरह किया जाए जिससे भगवान प्रसन्न हों और घर-परिवार पर उनकी कृपा बनी रहे. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी.

हरा रंग रखें प्रमुख
हरे रंग को हमेशा समृद्धि और सौभाग्य से जोड़ा जाता है. लड्डू गोपाल को हरे रंग की पोशाक पहनाना शुभ माना जाता है. आप उनके लिए हरे रंग की सिल्क या कॉटन की पोशाक चुन सकते हैं. साथ ही हरे रंग की चुनरी या दुपट्टा भी उनके शृंगार में शामिल कर सकते हैं. ऐसा करने से माना जाता है कि भगवान का मन प्रसन्न होता है और घर में खुशहाली बनी रहती है.

फूलों से करें शृंगार
फूलों का शृंगार लड्डू गोपाल को बहुत प्रिय होता है. आप ताजे फूलों से उनकी माला बना सकते हैं और गले में डाल सकते हैं. चाहें तो फूलों से बने छोटे कंगन, पायल या कुंडल भी बना सकते हैं. मोगरा और बेला जैसे फूलों की खुशबू बाल गोपाल को बहुत जल्दी आकर्षित करती है. फूलों का ताज भी उनके शृंगार का सुंदर हिस्सा बन सकता है. इससे वातावरण में भी एक दिव्यता और सुगंध फैलती है.
Laddu Gopal Seva Niyam
मोती और गहनों से शृंगार
फूलों के अलावा आप मोती या नकली गहनों से भी लड्डू गोपाल का शृंगार कर सकते हैं. बाजार में उनके लिए खास कंगन, कुंडल, कमरबंध और बाजूबंद उपलब्ध हैं. इन्हें पहनाने से लड्डू गोपाल और भी आकर्षक दिखते हैं और उनकी पूजा का फल कई गुना बढ़ जाता है. गहनों का शृंगार भक्ति और सौंदर्य का अनोखा संगम है जो आपके लड्डू गोपाल को अलग आभा प्रदान करता है.
स्नान की सही विधि
लड्डू गोपाल को स्नान कराने से पहले खुद स्नान करें. सबसे पहले उन्हें सामान्य जल से स्नान कराएं, फिर पंचामृत से स्नान कराएं. पंचामृत में दूध, दही, घी, शहद और शक्कर शामिल होती है, जो भगवान को बेहद प्रिय हैं. स्नान के बाद साफ कपड़े पहनाकर शृंगार शुरू करें. स्नान के दौरान मंत्रों का जाप करने से और भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

इत्र और चंदन लगाएं
लड्डू गोपाल के शृंगार में इत्र और चंदन का तिलक लगाना शुभ माना जाता है. मोगरा या चंदन का इत्र बेहद पवित्र और आकर्षक होता है. माथे पर चंदन का तिलक लगाने से उनका स्वरूप और भी दिव्य दिखता है. इत्र और चंदन से वातावरण भी सुगंधित हो जाता है, जिससे घर में शांति और सुख का माहौल बनता है.

सेवा भाव रखें सबसे जरूरी
लड्डू गोपाल की सेवा में सबसे अहम है आपका भाव. आप चाहे साधारण फूलों से शृंगार करें या सुंदर गहनों से, अगर आपका मन भक्ति और प्रेम से भरा है तो लड्डू गोपाल प्रसन्न होकर अपनी कृपा आप पर बरसाएंगे. भक्ति में सच्चाई और भावनाओं की पवित्रता ही सबसे बड़ा आभूषण है. यही कारण है कि शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान भाव के भूखे हैं, दिखावे के नहीं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version