- January 27, 2025, 12:10 IST
- dharm NEWS18HINDI
MahaKumbh 2025 : महाकुंभ में श्रवण कुमार का जीता-जागता उदाहरण देखने को मिल रहा है. एक बेटा अपने माता-पिता को कुंभ यात्रा पर लाया है. कानपूर से आए इस बेटे ने अपने माता-पिता की डुबकी के लिए 18 KM लंबी पद यात्रा की. इनका पूरा परिवार भी महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचा है. आइए जानते हैं इसकी पूरी कहानी.