Last Updated:
Vastu Shastra for Clutter : वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कबाड़ रखने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. दक्षिण में कबाड़ से मुखिया घमंडी, पूर्व में सरकारी कामों में रुकावट, उत्तर में वित्तीय घाटा और पश्चिम म…और पढ़ें

घर में कबाड़ रखने से होने वाली समस्याएं और समाधान.
हाइलाइट्स
- घर में कबाड़ रखने से जीवन में समस्याएं होती हैं.
- दक्षिण में कबाड़ से मुखिया घमंडी हो जाता है.
- पूर्व में कबाड़ से सरकारी कामों में रुकावट आती है.
Vastu Shastra for Clutter : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के अंदर कहीं भी रखा कबाड़ आपके जीवन को झकझोर कर रख सकता है. यदि संभव हो तो घर में कबाड़ नहीं रखना चाहिए. लेकिन कभी-कभी हम ना चाहते हुए भी घर के अंदर कुछ ऐसी अनुपयोगी वस्तुएं रख लेते हैं जो कबाड़ का स्वरूप होती है. जैसे बिजली के तार, खराब इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, लैपटॉप, कंप्यूटर, पुरानी वाशिंग मशीन या पुराने जूते चप्पल आदि. घर की चो पर या स्टोर रूम के अलावा अलग-अलग जगह पर इस टाइप का कबाड़ आपके जीवन में जंक लग सकता है. इसलिए घर में कबाड़ रखने से बचना चाहिए. आइये विस्तार से जानते हैं किस दिशा में रखे कबाड़ की वजह से जीवन में क्या समस्या उत्पन्न होती है.
इस मंदिर में भोजन खाने से भी नहीं खंडित होता एकादशी व्रत, 27 जून को होगा दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन
- दक्षिण दिशा: यदि दक्षिण दिशा में घर का कबाड़ पड़ा हुआ है तो घर का मुखिया घमंडी हो जाता है इसके व्यवहार की वजह से परिवार को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
- पूर्व दिशा: यदि आपके घर की पूर्व दिशा में कबाड़ पड़ा हुआ है तो आपके सरकारी कामों में सदैव रुकावट आएगी. किसी भी सरकारी विभाग में आपका कोई भी कार्य आसानी से नहीं होगा. यदि पूर्व दिशा में सीलन है तो किसी न किसी तरह से घर में अनहोनी हो जाएगी.
- उत्तर दिशा: यदि आपके घर की उत्तर दिशा में कबाड़ पड़ा हुआ है तो आपको वित्तीय घाटों का नुकसान झेलना पड़ेगा. इसके अलावा परिवार में आपसी मतभेद बने रहेंगे. छोटा भाई सदैव आपके विरुद्ध रहेगा.
- पश्चिम दिशा: यदि घर की पश्चिम दिशा में लोहा, जंक लगा हुआ सामान, गैस सिलेंडर, पुरानी मशीन, कबाड़ आदि रखा हुआ है तो ऐसे घर में सदैव बिना बात के झगड़े लगे रहते हैं. इस घर का मुखिया गलत रास्तों पर जाकर धन का व्यय करता है.
- घर की छत : प्राय है देखा गया है कि घर की छत पर अक्सर लोगों के द्वारा कबाड़ इकट्ठा कर दिया जाता है. घर की छत को जन्म कुंडली का 12 वां भाव माना जाता है. साथ ही घर की छत पर कबाड़ इकट्ठा करने से राहु ग्रह सक्रिय हो जाता है और कुंडली के बारे में भाव से दिक्कत आना शुरू हो जाती है. बीमारियां, ग्रह कलेश और धन की हानि का सामना करना पड़ता है.