Last Updated:
Vijaya Ekadashi 2025 Upay: विजया एकादशी 2025 में फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष में आती है. इस दिन विष्णु पूजा और व्रत से विजय मिलती है. एकादशी के दिन कुछ विशेष उपाय से बुरी नजर से बचाव, करियर में सफलता हासिल की जा …और पढ़ें

विजया एकादशी की शाम को कर लें ये छोटा सा उपाय, करियर में ऊंचाईयों सहित आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
हाइलाइट्स
- विजया एकादशी पर विष्णु पूजा और व्रत से विजय मिलती है.
- करियर में सफलता के लिए केसर युक्त दूध का भोग लगाएं.
- शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए पीपल पर सफेद धागा लपेटें.
Vijaya Ekadashi 2025: हर महीने में दो एकादशी आती है, एक कृष्ण पक्ष और एक शुक्ल पक्ष में आती है. हर एकादशी का विशेष महत्व होता है. वहीं फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी कहा जाता है. इस दिन श्रीहरि विष्णु की पूजा का विधान है साथ ही इस दिन भक्त उनके निमित्त व्रत भी रखते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत रख नियमानुसार पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को जीवन के हर कार्य और हर परिस्थिति में विजय प्राप्त होती है.
इसके साथ ही विजया एकादशी के दिन कुछ विशेष उपायो को करने से जातक के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आते हैं. लोगों की मनोकामना पूरी करने का आशीर्वाद प्राप्त होता है साथ ही उन्हें बुरी नजर से भी बचाने में कारगर होता है. तो चलिए पंडित रमाकांत मिश्रा से जानते हैं कि विजया एकादशी के दिन कौन-कौन से उपाय करना लाभप्रद हो सकता है.
विजया एकादशी के दिन करें ये उपाय
घर-परिवार को बुरी नजर से बचाने के उपाय
आगर आपको लगता है कि आपके घर पर किसी की बुरी नजर लग गई है या फिर कोई नकारात्मक शक्ति आपके घर पर लगातार महसूस हो रही है तो ऐसे में विजया एकादशी के दिन गोबर के बने उपले (कंडे) पर 11 कपूर जलाकर पूरे घर में उसका धुंआ करें. इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
करियर में सफलता पाने के लिए
अगर आप अपने करियर में सफलता पाना चाहते हैं तो विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु को केसर युक्त दूध का भोग लगाए साथ ही तुलसी के पौधे के नीचे शाम और सुबह घी का दीपक लगाएं. आपको जल्द ही बदलाव दिखने लगेंगे और सफलता मिलने लगेगी.
यह भी पढ़ें- Laddu Gopal Bhog Niyam: लड्डू गोपाल को लगाते हैं चाय, कोल्ड ड्रिंक, बिस्कुट का भोग, तो जान लें ऐसा करना सही या गलत?
शत्रुओं से छुटकारा पाने के उपाय
विजया एकादशी के दिन एक सफेद सूत का धागा लेकर पीपल के पेड़ पर 11 बार परिक्रमा व भगवान विष्णु से प्रार्थना करते हुए लपेट दें. इस उपाय को करने से व्यक्ति के शत्रुओं का नाश होता है और शत्रु आप पर हावी नहीं होते हैं.
दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ाने के लिए
विजया एकादशी तिथि के दिन दूध-चावल की खीर बनाएं और भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को इसका भोग अर्पित करें. याद रहे की उसमें आप तुलसी का पत्ता जरुर डाल दें. ऐसा करने से जातक के दांपत्य जीवन में खुशहाली व मिठास बढ़ती है.
मनोकामना की पूर्ति के लिए
अगर आपके मन में कोई मनोकामना है जिसे आप लंबे समय से पूरी होते देखना चाहते हैं और पूरी नहीं हो रही है तो विजया एकादशी के दिन एक पीले फूलों की माला बनाएं, एक सफेद धागे में पीले रंग के फूलों को पिरोएं और फिर यह माला विष्णु जी को अर्पित करें. इस उपाय से सच्चे भाव से करने पर आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द पूर्ण होने लगेंगी.
February 21, 2025, 12:45 IST
विजया एकादशी की शाम करें ये छोटा सा उपाय, करियर में मिलेगी ऊंचाई!