Last Updated:
Bhopal Top Jain Restaurant: देशभर में शारदीय नवरात्रि में अगर आप भी सात्विक खाना खाते हैं और राजधानी भोपाल में अगर आप बिना प्याज और लहसुन के सात्विक खाने का आनंद लेना चाहते तो आप हमारे बताए इन जगहों पर जैन स्टाइल टेस्टी फ़ूड का बिना टेंशन स्वाद ले सकते हैं.
क्या आपको भी अपने खाने में प्याज और लहसुन नही पसंद है. अगर हां तो टेंशन नॉट राजधानी भोपाल में भी आप इन चुनिंदा जगहों पर फुल सात्विक बिन प्याज-लहसुन के स्वाद भरे खाने का आनंद ले सकते हैं.
राजधानी भोपाल में खूबसूरती के साथ ही आपको यहां हर तरफ का जायका मिल जाएगा. अब अगर आप शहर के बेस्ट जैन सात्विक फूड परोसने वाली जगहों को तलाश में रहते हैं तो आप सात्विक रेस्टोरेंट जो एमपी नगर में स्थित है यहां बेहतरीन बिना प्याज लहसुन के खाने का आनंद ले सकते हैं.
भोपाल के टॉप बिना प्याज-लहसुन जैन फूड परोसने वाली जगहों में नवीन्स बापू की कुटिया भी जायके वाली जगह है. जहां आप ऑर्डर में सात्विक फूड की डिमांड कर सकते हैं. ये रेस्टोरेंट एमपी नगर जोन 1 में स्थित है.
तालाबों के शहर भोपाल में बिना प्याज-लहसुन वाली जगहों में सात्विक रेस्टोरेंट भी शुमार है. जहां बड़ी संख्या में लोग यहां की फेमस जैन स्पेशल थाली का आनंद लेने आते हैं. ये जगह सेक्टर बी, जुबली गेट बीएचईएल, इंद्रपुरी में स्थित है.
देशभर में नवरात्रि में बड़ी संख्या में लोग प्याज-लहसुन खाने से परहेज करते हैं. इसी बीच अगर आप भी सात्विक खाने का टेस्ट लेना चाहते हैं तो आप भोपाल के नर्मदापुरम रोड़ स्थित जैन रेस्टोरेंट एंड भोजनालय का भी रुख कर सकते हैं.
राजधानी भोपाल में बिना प्याज-लहसुन सात्विक खाने की टॉप जगहों में ईट सात्विक फैमिली रेस्टोरेंट शामिल है. जहां आप जैन स्टाइल फूड का टेस्ट ले सकते हैं. ये जगह चेतक ब्रिज LIC कॉलोनी के पास स्थित है.
भोपाल में जैन स्टाइल बिना प्याज-लहसुन टेस्टी फूड के लिए आप टेस्ट ऑफ इंडिया का भी रुख कर सकते हैं, जहां ऑर्डर में आप सात्विक फूड की मांग कर सकते हैं. ये रेस्टोरेंट सरगम सिनेमा के पास, एमपी नगर जोन 2 में स्थित है.
अब अगर आप सात्विक फूड फुल टेस्टी स्वाद लेना चाहते हैं तो आप हमारी बताई इन टॉप जगहों पर बिना प्याज-लहसुन के बने बेहतरीन फूड का आनंद ले सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/madhya-pradesh/bhopal-top-jain-restaurant-near-me-these-places-in-bhopal-offer-best-food-without-onion-and-garlic-local18-9648313.html