Agency:Local18
Last Updated:
दिल्ली के स्ट्रीट फूड का किंग कौन? Bharat.one की टीम ने दिल्लीवालों से उनकी पसंद पूछी, तो ज्यादातर ने छोले भटूरे और मोमोज को नंबर 1 बताया. वहीं, कुछ लोगों ने वड़ा पाव को पसंद किया, लेकिन मुकाबले में वह पीछे रह गया…और पढ़ें
दिल्ली वालों ने स्ट्रीट फूड को लेकर बताई अपनी पसंद.
हाइलाइट्स
- दिल्लीवालों की पहली पसंद छोले भटूरे और मोमोज.
- लड़कियों में मोमोज की दीवानगी सबसे ज्यादा.
- वड़ा पाव को दिल्ली में नंबर वन पर आने के लिए करनी होगी मेहनत.
दिल्ली: दिल्ली का स्ट्रीट फूड हमेशा से पूरे भारत में प्रसिद्ध रहा है. खासकर जब बात छोले भटूरे और मोमोज की आती है, तो दिल्लीवासियों की पहली पसंद मानी जाती है. लेकिन पिछले कुछ समय से दिल्ली में जिस तरह से वड़ा पाव फेमस होता जा रहा है. ऐसा लग रहा है की जल्द ही यह छोले भटूरे और मोमोज की जगह ले लेगा. इसके बारे में जानने के लिए Bharat.one की टीम ने दिल्ली के लोगों से बात की, उन्होंने क्या जवाब दिए. आइए जानते हैं.
दिल्ली के रहने वाले मोहित ने बताया की छोले भटूरे रविवार सुबह का सबसे अच्छा ब्रेकफास्ट है. वहीं उनके दोस्त मनीष ने कहा छोले भटूरे तो किसी दिन खा लेते हैं, लेकिन मोमोज तो एवरग्रीन हैं, जिसे खाने के लिए वह हर शाम घर से निकल जाते हैं.
दोस्तों के ग्रुप ने दिए ये जवाब
Bharat.one की टीम ने जब 6 दोस्तों के एक ग्रुप से दिल्ली के स्ट्रीट फूड के बारे में उनकी पसंद जानने की कोशिश की जिसमें प्रियांश ने कहा की वडा पाव मेरी सबसे फेवरेट डिश है, लेकिन दिल्ली में बड़ा पाव कभी भी मोमोज और छोले भटूरे की जगह नहीं ले पाएगा. इसलिए जब बाकी दोस्तों से भी यह सवाल पूछा तो सभी ने कहा वह आराम से छोले भटूरे और मोमोज के लिए बड़ा पाव को रिजेक्ट कर सकते हैं.
लड़कियों की फेवरेट है यह डिश
इस पूरे पब्लिक ओपिनियन को जानने के दौरान Bharat.one की टीम ने ऑन कैमरा और ऑफ कैमरा करीबन 16 से 17 लड़कियों से बात की, जिसमें ज्यादातर लड़कियों ने कहा मोमोज ही उनके फेवरेट हैं और वह हर दिन मोमोज जरूर खाने जाती हैं. परिधि नाम की एक लड़की ने प्रायोरिटी के हिसाब से कहा कि पहले मोमोज, दूसरे नंबर पर छोले भटूरे और लास्ट में अगर उनके पास कोई ऑप्शन नहीं बचा तो फिर वह वड़ा पाव को चुनेंगी.
लगभग ये निकला नतीजा
लोगों के रिएक्शन से साफ पता चलता है, कि दिल्ली वालों को मोमोज और छोले भटूरे के आगे वड़ा पाव एकदम फीका लगता है. अगर वडा पाव को दिल्ली वालों के दिल में जगह बनानी है, तो उसे और मेहनत करनी पड़ेगी और अपने स्वाद में और ज्यादा निखार लाना पड़ेगा.
February 09, 2025, 15:02 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-street-food-king-which-street-food-is-the-most-liked-by-delhi-people-delhi-people-told-their-choice-local18-9014307.html