Home Food बाहुबली फिल्म भूल जाइए! अब छाया 5 फीट लंबे बाहुबली डोसा का...

बाहुबली फिल्म भूल जाइए! अब छाया 5 फीट लंबे बाहुबली डोसा का क्रेज, 4 लोगों का पेट फुल, जानें लोकेशन

0


Last Updated:

Biggest Dosa: पूर्णिया में मिस्टर इडली की दुकान पर 5 फीट लंबा बाहुबली डोसा बेहद लोकप्रिय है. इसका स्वाद लाजवाब है और कीमत 299 रुपये है. ग्राहक इसे घर पर भी मंगवा सकते हैं.

X

पूर्णिया में यहाँ मिलता है 5 फीट का डोसा

हाइलाइट्स

  • पूर्णिया में 5 फीट लंबा बाहुबली डोसा लोकप्रिय है.
  • मिस्टर इडली की दुकान पर बाहुबली डोसा मिलता है.
  • बाहुबली डोसा की कीमत 299 रुपये है.

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. पूर्णिया के लोगों को बाहुबली डोसा खूब पसंद आ रहा है. रोजाना कोई न कोई बाहुबली डोसा खाने के लिए मिस्टर इडली की दुकान पर पहुंचता है. 5 फीट लंबे इस डोसे का स्वाद चखने आए ग्राहक मुरलीधर गोस्वामी ने बताया कि इसका स्वाद लाजवाब है और ऐसा डोसा पूर्णिया के किसी अन्य रेस्टोरेंट में नहीं मिलता. अगर आप भी इसका स्वाद लेना चाहते हैं, तो यहां जरूर पहुंचें.

बाहुबली डोसा की पूर्णिया में खूब डिमांड
आज के जमाने में लोगों को फास्ट फूड बेहद पसंद है और वे इसे खाने का शौक भी रखते हैं. अगर आप भी डोसा के शौकीन हैं, तो चलिए आपको बाहुबली डोसा का स्वाद बताते हैं. आपने अब तक कई तरह के डोसे खाए होंगे, लेकिन क्या आपने पूर्णिया का बाहुबली डोसा चखा है? नाम सुनकर चौंक गए होंगे! जी हां, पूर्णिया शहर में यह डोसा खूब बिक रहा है और इसकी लंबाई सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इस डोसे को 5 फीट लंबा बनाया जाता है, यानी यह एक डाइनिंग टेबल के बराबर होता है, जिसे चार लोग मिलकर आसानी से खा सकते हैं.

यहां मिलेगा बाहुबली डोसा का असली स्वाद
अगर आप भी बाहुबली डोसा के दीवाने हैं, तो पूर्णिया के लखन चौक के पास स्थित मिस्टर इडली की दुकान पर आकर इसका स्वाद ले सकते हैं. इसकी 5 फीट लंबी बनावट के कारण यह डोसा काफी चर्चित हो चुका है. पूर्णिया के लोग शौक से इसे खाने यहां पहुंचते हैं. डोसा खाने आए ग्राहकों, मुरलीधर गोस्वामी, रंजीत कुमार और अन्य लोगों ने इसकी खासियत और स्वाद की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऐसा अनोखा डोसा पूर्णिया में और कहीं नहीं मिलता. मिस्टर इडली की यह खास पेशकश चार लोगों का पेट भरने के लिए काफी है और अपने बेहतरीन स्वाद से लोगों का दिल जीत रही है.

डोसा की कीमत 299 रुपए
मिस्टर इडली के मालिक आकाश कुमार ने बताया कि उनके रेस्टोरेंट में बाहुबली डोसा ग्राहकों को परोसा जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि कई ग्राहक इसे ऑर्डर कर घर पर भी मंगवाते हैं. आकाश कुमार ने कहा, बाहुबली डोसा का स्वाद लेने के बाद लोग इसकी खूब तारीफ करते हैं और यह आसानी से चार लोगों का पेट भरने के लिए प्राप्त होता है. हम इससे कई साल से बना रहें है, और सुबह से लेकर शाम तक ग्राहक इससे खाने के लिए आते है. इस बाहुबली डोसा की कीमत 299 रुपए है, और अगर आप पूर्णिया में हैं, तो इसे 7019765070 पर कॉल करके घर बैठे मंगवा सकते हैं, जिसमें मुफ्त शिपिंग की सुविधा भी दी जाती है.

homelifestyle

बाहुबली डोसा देखते ही टपकने लगेगा लार, 5 फीट लंबा डोसा खाने आए ग्राहक बने फैन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-omg-you-will-get-5-feet-long-dosa-here-in-purnia-it-can-easily-feed-four-people-know-location-and-price-local18-9118450.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version