Gorakhpur Famous Mutton: गोरखपुर में नॉनवेज खाने के शौकीनों के लिए शहर में कई ऐसे ठिकाने हैं, जो अपने खास स्वाद के लिए जाने जाते हैं. विजय चौक स्थित भला मटन मटन प्रेमियों की पहली पसंद माना जाता है, जहां बड़े भगौनों में पकता मटन दूर से ही लोगों को आकर्षित करता है. किफायती दाम और देसी स्वाद इसकी पहचान है. मोहद्दीपुर चौराहे के पास मौजूद अदालत रेस्टोरेंट हांडी में बने मटन के लिए मशहूर है, जिसे खास मसालों के साथ तैयार किया जाता है और रोटी या लिट्टी के साथ परोसा जाता है. वहीं, बिरयानी के शौकीनों के लिए बक्शीपुर की स्टार बिरियानी खास जगह है, जहां दम बिरयानी का लाजवाब स्वाद मिलता है. ये सभी ठिकाने गोरखपुर के फूड लवर्स के लिए स्वाद को यादगार बना देते है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/uttar-pradesh/gorakhpur-mutton-lover-must-visit-this-place-in-gorakhpur-famous-mutton-local18-9973144.html
