Last Updated:
Plants In Bathroom: टॉयलेट में प्लांट्स रखने से वास्तु के अनुसार राहु और बुध की युति बनती है, जिससे दिमाग की सोच और पेट संबंधी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. सजावट के लिए प्लांट्स को घर के अन्य हिस्सों में रखना बेहतर होता है.
Plants In Bathroom: आजकल कई लोग अपने घरों के टॉयलेट्स में प्लांट्स रखकर उन्हें सजाने की कोशिश करते हैं. ऐसा लग सकता है कि इससे घर की खूबसूरती बढ़ती है और वातावरण ताजगी भरा लगता है, लेकिन वास्तु शास्त्र और ज्योतिष की मान्यताओं के हिसाब से टॉयलेट में प्लांट्स रखना ठीक नहीं माना जाता. टॉयलेट्स को राहु से जोड़ा जाता है और प्लांट्स बुध के प्रतिनिधि होते हैं. राहु चीजों पर पर्दा डालने का काम करता है जबकि बुध हमारी बुद्धि और तर्कशक्ति को दर्शाता है. जब आप टॉयलेट में प्लांट्स रखते हैं, तो राहु और बुध की यह युति घर में अनचाहे प्रभाव डाल सकती है. इससे न केवल दिमाग की स्पष्ट सोच प्रभावित होती है, बल्कि पेट और पाचन संबंधी समस्याओं का खतरा भी बढ़ सकता है. वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार टॉयलेट में प्लांट्स रखना सेहत और मानसिक शांति दोनों के लिए नुकसानदेह हो सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह. (प्रियंका काल्पनिक नाम है.)
टॉयलेट में प्लांट्स क्यों नहीं रखने चाहिए
1. वास्तु की दृष्टि से समस्या – टॉयलेट को राहु का क्षेत्र माना जाता है. प्लांट्स बुध के प्रतिनिधि होते हैं. इन दोनों की युति टॉयलेट में होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है.
2. बुद्धि और दिमाग पर असर – टॉयलेट में प्लांट्स रखने से दिमाग की स्पष्ट सोच और तर्कशक्ति प्रभावित हो सकती है. आपके शार्प थॉट्स आने बंद हो सकते हैं.
3. पाचन संबंधी समस्याएं – टॉयलेट सीट को अर्थ तत्व से जोड़ा जाता है. प्लांट्स रखने से पेट और कब्ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
4. स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर – टॉयलेट में रखे गए पौधे सफाई के लिए मुश्किल पैदा करते हैं और यह घर के वातावरण को भी भारी बना सकता है.
सही उपाय क्या करें
-टॉयलेट में केवल साफ-सफाई और खुशबू पर ध्यान दें.
-अगर सजावट करनी है, तो छोटे और सिंथेटिक सजावटी आइटम का इस्तेमाल करें.
-ताजगी के लिए हवा और नेचुरल लाइट को बढ़ावा दें.
-प्लांट्स को घर के दूसरे हिस्सों में रखें, जैसे लिविंग रूम या बालकनी, ताकि उनका सकारात्मक असर घर में बना रहे.
टॉयलेट में प्लांट्स रखना सिर्फ सजावट का मामला नहीं है, बल्कि वास्तु और स्वास्थ्य के लिहाज से यह सही नहीं माना जाता. इससे दिमाग और पाचन पर असर पड़ सकता है. इसलिए टॉयलेट में प्लांट्स रखने से बचें और घर के दूसरे हिस्सों में उन्हें सजाएं.
About the Author
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें
