08
अगर आप समोसे खाने के शौकीन हैं, तो मेरठ आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं. खासतौर पर जागृति विहार स्थित , गोल मार्केट के समोसे और सैनी गांव के के समोसे खासे लोकप्रिय हैं. इन जगहों के समोसों का स्वाद लोगों को दीवाना बना देता है. रोज़ाना सैकड़ों लोग यहां आकर समोसे का स्वाद लेते नजर आते हैं. हींग, जीरा और मेवे से भरपूर इन समोसों का टेस्ट उन्हें खास बनाता है. बताते चले कि यह सभी वह स्ट्रीट फूड हैं, जो मेरठ में काफी फेमस है, जिनके प्रति लोगों की दीवानगी अनोखी है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-best-street-food-of-city-from-lassi-to-balushahi-chole-bhaturae-people-crazy-for-taste-local18-9162121.html
