हैदराबाद. कई लोग वीकेएंड पर अक्सर अपने परिवार या दोस्तों के साथ बाहर खाना खाने निकल जाते हैं. ऐसे में अगर आप खाने के शौकीन हैं और भीड़भाड़ तथा कोलाहल से दूर किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं तो हैदराबाद के संगा रेड्डी का किंग्स फैमिली ढाबा आपके लिए बेहतरीन विकल्प है.
इसलिए इतना शांत
Bharat.one से बात करते हुए इस ढाबे के कर्मचारी बताते है कि ये ढाबा हैदराबाद शहर से दूर होने के वजह से शांत और शुद्ध पर्यावरण के बीच में है. अक्सर हैदराबाद से लोग यहां खाना खाने आते है.
स्वाद में बेमिसाल
किंग्स फैमिली ढाबा अपने स्वादिष्ट खाने के लिए भी जाना जाता है. यहां के प्रॉन्स और चिकन से बने व्यंजन का स्वाद लोगों को खूब पसंद आता है. इसके बाहर मौजूद है किंग्स पान भंडार, जहां का पान आपको खूब पसंद आएगा. यहां ढाबे के बाहर आप घोड़े की सवारी का मात्र कुछ रुपए में आनंद उठा सकते हैं.
कैसे पहुंचे यहां
ये ढाबा हैदराबाद शहर से 30 किलोमीटर दूर संगा रेड्डी के कंडी में हैदराबाद जहीराबाद हाईवे पर स्थित है. हाइवे के किनारे होने की वजह से यहां आप बस से भी पहुंच सकते हैं. अगर आप अपने प्राइवेट वाहन से जाते हैं तो यहां आपको पार्किंग की फ्री सुविधा मिलेगी.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 24:01 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-taste-food-hyderabad-kings-family-dhaba-weekend-local18-8926255.html