पनीर डोसा रेसिपी
सामग्री:
डोसा बैटर के लिए:
चावल – 1 कप
मक्का – 2 टेबलस्पून (वैकल्पिक)
(अगर आप जल्दी बनाना चाहते हैं तो रेडीमेड डोसा बैटर भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
पनीर मसाला के लिए:
प्याज – 1 मध्यम (बारीक कटा हुआ)
टमाटर – 1 छोटा (बारीक कटा हुआ)
धनिया पाउडर – 1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 चम्मच
तेल या घी – 1 टेबलस्पून
बनाने की विधि:
1. डोसा बैटर तैयार करना (अगर रेडीमेड नहीं ले रहे हैं):
फिर दाल और चावल को पीसकर मुलायम बैटर बनाएं.
2. पनीर मसाला तैयार करें:
कड़ाही में तेल गरम करें.
टमाटर डालें और नरम होने तक पकाएं.
हरा धनिया डालकर गैस बंद करें.
3. डोसा बनाना:
एक कड़छी बैटर लेकर तवे पर गोल घेरा बनाएं और पतला फैलाएं.
जब डोसा सुनहरा और क्रिस्पी हो जाए, तब उसमें पनीर मसाला रखें.
परोसने के सुझाव:
नारियल चटनी या टमाटर की चटनी के साथ गरमागरम परोसें.
सॉस या इडली सांभर के साथ भी बढ़िया लगते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-healthy-and-tasty-dosa-on-weekends-it-will-be-ready-in-minutes-ws-l-9559359.html