Home Food हींग का पानी पीने के 6 बड़े फायदे

हींग का पानी पीने के 6 बड़े फायदे

0


Last Updated:

Benefits Of Heeng Water: हींग का स्वाद और खुशबू कई लोगों को पसंद नहीं आता, लेकिन हींग सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है. इसे पानी में डालकर पीने से पाचन तंत्र से लेकर दिल को लाभ होता है. पेट की समस्याओं में को …और पढ़ें

हींग का पानी पीने के 6 बड़े फायदे, पेट के लिए अमृत, डायबिटीज में रामबाण

हींग के सेवन से पाचन दुरुस्त रहता है.

हाइलाइट्स

  • हींग का पानी पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद है.
  • हींग का पानी दिल और डायबिटीज में लाभकारी है.
  • हींग का पानी त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करता है.

Benefits Of Heeng Water: हींग का इस्तेमाल अक्सर लोग दाल, कढ़ी आदि में तड़का लगाने के लिए करते हैं. हींग औषधीय गुणों का खजाना है. हालांकि, काफी लोगों को हींग डली दाल पसंद होती है, लेकिन कुछ लोग इसकी महक, टेस्ट से इसे किसी भी चीज में डालना पसंद नहीं करते हैं. जिन लोगों को हींग का स्वाद, महक पसंद नहीं, वे जान लें कि ये एक बेहद ही फायदेमंद मसाला है. ये कई बीमारियों को दूर रख सकती है, अगर इसका रेगुलर भोजन में इस्तेमाल किया जाए. आप चाहें तो हींग के पाउडर को पानी में डालकर भी इसका सेवन कर सकते हैं. चलिए जानते हैं हींग का पानी पीने से क्या फायदे होते हैं.

हींग का पानी पीने के फायदे (Hing ke pani peene ke fayde)
– हींग में मौजूद पोषक तत्व पाचन तंत्र, दिल, शरीर में होने वाली सूजन, कैंसर, डायबिटीज आदि में कारगर साबित हो सकती है. इससे कब्ज, अपच, गैस, बदहजमी आदि की समस्या भी ठीक होती है.

-हींग का पानी पीने से फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से शरीर बचा रहता है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं. साथ ही शरीर में इंफ्लेमेशन, दिल के रोग, डायबिटीज आदि से बचाव हो सकता है.

– हींग का पानी पीने से आपका पाचन तंत्र सही रहता है. पेट में दर्द, मरोड़, इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम, गैस, आंतों में सूजन, पेट में कीड़े, इंफेक्शन आदि से भी बचाव हो सकता है. पेट में जमी गंदगी को फ्लश आउट करने में फायदेमंद है.

– जिन लोगों का वजन लगातार बढ़ रहा है तो वे भी हींग को अपने भोजन में किसी भी फॉर्म में जरूर शामिल करें. यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है. मोटापे में हींग का पानी पीना लाभदायक हो सकता है.

– हींग संपूर्ण स्वास्थ्य के साथ ही त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. हींग के सेवन से कम उम्र में ही झाइयां, फाइन लाइंस, बढ़ती उम्र के लक्षण, पिगमेंटेशन, मुहांसों के दाग-धब्बे दूर होते है.

– हींग के पानी को रेगुलर पीने से डायबिटीज में भी काफी लाभ पहुंचता है. इसके नियमित सेवन से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. आप हींग के पानी को सुबह के समय या रात में सोने से पहले पीकर देखें.

सुबह उठते हर दिन पीजिए इस बीज का पानी, पेट होगा खुलकर साफ, डायबिटीज में शुगर कंट्रोल करने के लिए रामबाण

homelifestyle

हींग का पानी पीने के 6 बड़े फायदे, पेट के लिए अमृत, डायबिटीज में रामबाण


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-asafoetida-or-hing-water-benefits-for-digestion-intestine-will-clean-improve-gut-health-reduce-weight-hing-ka-pani-peene-ke-fayde-9055424.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version