Last Updated:
Bhang Side effects: होली पर भांग का अधिक सेवन एंजाइटी, असंतुलित याद्दाश्त, चिड़चिड़ापन, नींद की कमी, भूख घटने जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है. महिलाओं में प्रजनन क्षमता पर असर और गर्भस्थ शिशु को नुकसान पहुंच सकता…और पढ़ें

जो लोग भांग का रेगुलर सेवन करते हैं, उनमें सीजोफ्रेनिया होने का जोखिम बढ़ सकता है.
हाइलाइट्स
- भांग का अधिक सेवन एंजाइटी और याद्दाश्त पर असर डाल सकता है.
- महिलाओं में भांग का सेवन प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकता है.
- भांग का अधिक सेवन चिड़चिड़ापन, नींद की कमी और भूख घटा सकता है.
Bhang Side effects: होली कल यानी 14 मार्च को मनाई जाएगी. होली पर लोग एक-दूसरे को जमकर रंग-गुलाल तो लगाते ही हैं,साथ ही मस्ती-मस्ती में खूब भांग भी पी जाते हैं. भांग का नशा एक बार चढ़ जाए तो आदमी पागलों की तरह झूमने लगता है. जब तक नशा ना उतर जाए तब तक या तो हंसता रहता है या रोता रहता है. अजीब सी हरकतें करता रहता है. होली पर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं, लेकिन होली में जब तक भांग न हो, तो होली अधूरी है. कई बार लोग इतना अधिक भांग पी लेते हैं कि उसका नुकसान भी हो जाता है. ऐसे में भांग के क्या नुकसान हो सकते हैं, ये सेवन से पहले जान लेना जरूरी है.
भांग के नुकसान (Bhang ke Nuksan)
– भांग के अधिक सेवन से आपको कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं जैसे एंजाइटी, असंतुलित याद्दाश्त आदि. कई बार कुछ लोगों में भांग के अधिक सेवन से साइकोमोटर परफॉर्मेंस की समस्या हो जाती है. भांग के एक ही दिन में अधिक सेवन से शरीर में कमजोरी महसूस हो सकती है.
– स्त्री रोग विशेषज्ञ और इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. शोभा गुप्ता कहती हैं कि यदि महिलाएं भांग का सेवन अधिक करें तो उनके मां बनने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है. अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो भांग के सेवन से बचें वरना गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान पहुंच सकता है.
– भांग के अधिक सेवन से आपको चिड़चिड़ापन, गुस्सा आना, बेचैनी महसूस हो सकती है. नींद कम आ सकती है. भूख घट सकती है. कई लोग ठंडाई में बहुत अधिक भांग मिलाकर एक-दूसरे को अनजाने में पिला देते हैं, ऐसी गलती भूलकर भी न करें.
– जिन लोगों को भांग नहीं पचता, उन्हें इसके अधिक सेवन से हार्ट बीट, ब्लड प्रेशर लेवल हाई हो सकता है. इसका क्रोनिक असर मस्तिष्क पर पड़ सकता है. कुछ लोग रेगुलर भांग का सेवन करते हैं, ऐसे में इसकी लत लग जाती है, संपूर्ण सेहत के लिए ठीक नहीं.
– भांग में कुछ केमिकल कम्पाउंड होते हैं, जो त्वचा, पेट, आंख, कान को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. युवाओं को इसके सेवन से बचना चाहिए, खासकर परीक्षा के समय वरना स्टडी पर ध्यान लगा पाने में समस्या हो सकती है.
-यदि आप होली के दिन बहुत अधिक भांग का सेवन करते हैं तो अगले दिन ऑफिस में काम कर पाना भी मुश्किल होगा. इससे काम प्रभावित हो सकता है. सिरदर्द, बेचैनी होने से काम सही से कर पाने में समस्या आ सकती है.
– जो लोग भांग का रेगुलर सेवन करते हैं, उनमें सीजोफ्रेनिया होने का जोखिम बढ़ जाता है. होली के दिन भांग मिला हुआ ठंडाई पीते हैं तो आपको घबराहट, उल्टी, मतली, चिंता, गुस्सा जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं.
March 13, 2025, 12:20 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-cannabis-or-bhang-is-harmful-for-body-on-holi-drinking-excessive-bhang-mix-thandai-can-cause-serious-health-problem-bhang-peene-ke-nuksan-9098554.html