Last Updated:
Petties: अंबाला में एक पेटीज की दुकान है जो 26 तरह की पेटीज परोसती है, जहां वैरायटी के साथ स्वाद भी वेमिसाल मिलता है. यहां अगर आप एक बार आ जाते हैं, तो इसका स्वाद कभी भूला नहीं पाएंगे.
अंबाला की पेटीज की ऐसी दुकान,जहां 26 तरह की मिलती पेटीज,लोग स्वाद के है दीवाने,
हाइलाइट्स
- अंबाला में 26 तरह की पेटीज की दुकान है.
- दीपक पेटीज की दुकान पर चिप्स, मैग्गी, मंचूरियन पेटीज मिलती हैं.
- पेटीज की कीमत 20 रुपए से शुरू होती है.
अंबाला. यूं तो अपने 56 पकवान बहुत बार सुना होगा, जिसमें अलग-अलग वैरायटी की बहुत सी चीजें होती हैं, लेकिन अंबाला में एक ऐसी दुकान है, जहां पर आपको 56 तो नहीं, बल्कि 26 तरीके की पेटीज खाने के लिए जरूर मिल जाएगी. बता दें कि आज के युवा पीढ़ी को यह सब चीजे खानी बहुत ज्यादा पसंद भी होती है, और कई बार इन पेटीज के अंदर ही उन्हें अलग-अलग तरह का स्वाद चाहिए होता है, जिसे देखते हुए अंबाला के रहने वाले दीपक ने अलग-अलग तरह की पेटीज को बनाने का काम शुरू किया था और अब वह 26 से ज्यादा तरह की पेटीज बनाते है.
इन पेटीज की बात करें, तो इनमें चिप्स पेटीज से लेकर मैग्गी पेटीज, मंचूरियन पेटीज और पास्ता पेटीज जैसी तमाम पेटीज पसंद की जाती हैं. अंबाला शहर में पटेल रोड पर दीपक पेटीज के नाम से इनकी दुकान है,जहां हरियाणा भर से लोग इनकी पेटीज खाने के लिए आते है.वही Bharat.one को ज्यादा जानकारी देते दीपक कुमार ने बताया कि अंबाला शहर में दीपक पेटीज के नाम से उनकी दुकान है, और जहां पर अलग-अलग तरह की पेटीज मिलती है. उन्होंने कहा कि अक्सर लोगों ने आलू और पनीर पेटिस तो खाई होती है, लेकिन मेरी इस दुकान में मंचूरियन पेटीज से लेकर चीज चिली पेटिज तक बनाई जाती हैं.
खूब चाव से खाते हैं लोग
उन्होंने बताया कि उनके दोस्तों के बीच में एक बार वह एक दुकान में बैठे हुए थे, तब उन्होंने यह सोचा था कि पिज़्ज़ा तो अलग-अलग तरह के होते हैं लेकिन पेटिज को भी कुछ अलग तरीके से बनाया जाए तो लोगों को काफी पसंद आएगा. इसके बाद उन्होंने पहले यह पेटीज बनाकर देखी और फिर लोगों को विभिन्न तरह की पेटीज खिलाने लगे.इस दुकान ने 20 रुपए से पेटीज की शुरुआत होती है,और इसके बाद बनावट के हिसाब से यह बिकती रहती हैं. उन्होंने बताया कि सन 2000 में मैंने यह दुकान शुरू की थी और आप नॉर्थ इंडिया से लोग स्पेशल मेरी पेटीज खाने के लिए आते हैं.
March 13, 2025, 12:07 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ambala-famous-petties-shops-where-you-will-get-unique-taste-of-26-varieties-local18-9098169.html