साबूदाना आलू पराठा बनाने के लिए सामग्री
- साबूदाना: 1 कप (कम से कम 4-5 घंटे भीगा हुआ)
- उबले आलू: 2 मीडियम, मैश किए हुए
- हरी मिर्च: 1-2 बारीक कटी हुई
- धनिया पत्ती: 2 बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ
- भुनी मूंगफली पाउडर: 3 बड़े चम्मच
- सेंधा नमक: स्वादानुसार
- जीरा पाउडर: ½ छोटा चम्मच
- घी या तेल: सेंकने के लिए

बनाने की विधि स्टेप बाय स्टेप
साबूदाने को अच्छे से धोकर 4-5 घंटे या रातभर के लिए भिगो दें. जब साबूदाना पूरी तरह से फूल जाए तो इसका पानी अच्छी तरह से निकाल दें.
स्टेप 2: स्टफिंग बनाएं
एक बड़े बाउल में भीगा हुआ साबूदाना, मैश किए आलू, कटी हरी मिर्च, धनिया पत्ती, मूंगफली पाउडर, सेंधा नमक और जीरा पाउडर डालें. सबको अच्छे से मिक्स करें ताकि स्टफिंग एकदम स्मूद और एक जैसी बन जाए.
इस मिक्सचर को हल्का दबाते हुए आटे जैसा गूंध लें. अगर मिक्सचर बहुत ज्यादा चिपचिपा हो तो थोड़ा सिंघाड़ा आटा या अरारोट मिला सकते हैं. छोटे-छोटे गोले बना लें.
तवा गरम करें और हल्का घी या तेल लगाएं. पराठा तवे पर डालें और दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंक लें.
स्टेप 6: सर्व करें
गरमा-गरम साबूदाना आलू पराठा दही, हरी चटनी या व्रत वाली चटनी के साथ सर्व करें. ऊपर से थोड़ा मक्खन डाल दें तो स्वाद और बढ़ जाएगा.
- पराठा बेलने के लिए प्लास्टिक शीट का इस्तेमाल करें ताकि ये चिपके नहीं.
- मिक्सचर ज्यादा गीला न हो, वरना बेलने में मुश्किल होगी.
- तवे की आंच मध्यम रखें ताकि पराठा कुरकुरा बने और जले नहीं.
- चाहें तो इसमें उबली शकरकंद भी डाल सकते हैं जिससे स्वाद और बढ़ जाएगा.
फायदे
साबूदाना कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है जिससे एनर्जी मिलती है और व्रत में कमजोरी नहीं आती. आलू पेट भरने वाला होता है और साथ में मूंगफली प्रोटीन देती है. इस तरह ये पराठा व्रत में एक कंप्लीट मील बन जाता है जो टेस्टी और हेल्दी दोनों है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-sabudana-aloo-paratha-navratri-special-recipe-vrat-ka-khana-kaise-banaye-ws-kl-9652210.html