Home Food how to make perfect chai tea recipe । परफेक्ट चाय बनाने का...

how to make perfect chai tea recipe । परफेक्ट चाय बनाने का सही तरीका रेसिपी टिप्स

0


How to Make Perfect Chai: सुबह की नींद खुलते ही सबसे पहले दिमाग में क्या आता है? जवाब हर भारतीय का लगभग एक ही होगा, एक कप गरमागरम चाय! वो पहली चुस्की जो नींद को पल में गायब कर देती है और मूड को एकदम फ्रेश बना देती है. सिर दर्द हो, मूड ऑफ हो या काम की थकान- एक कप चाय हर समस्या का आसान इलाज है. भारत में चाय सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि सुबह की शुरुआत से लेकर शाम की थकान मिटाने तक का साथी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम में से 99% लोग चाय गलत तरीके से बनाते हैं? हां, चाय का स्वाद सिर्फ पत्ती, दूध या चीनी पर नहीं, बल्कि उसे पकाने के सही तरीके पर निर्भर करता है.

परफेक्ट चाय बनाना क्यों जरूरी है?
अक्सर लोग सोचते हैं कि चाय बनाना सबसे आसान काम है, लेकिन सच्चाई ये है कि चाय बनाना एक आर्ट है. अगर हर चीज सही समय पर और सही क्रम में डाली जाए, तो वही चाय जो रोज बनती है, अचानक सबसे स्वादिष्ट लगने लगती है. लेकिन अगर एक भी चीज गलत समय पर डाल दी, तो वही चाय बेस्वाद और कड़वी बन जाती है. इसलिए अगर आप अपने मेहमानों या खुद के लिए परफेक्ट चाय बनाना चाहते हैं, तो इसके हर स्टेप को ध्यान से समझिए.

पहला स्टेप – पानी और पत्ती का सही तालमेल
चाय बनाने की शुरुआत हमेशा पानी से करें. पैन में पानी डालें और उसे अच्छे से उबालें. जब पानी उबलने लगे, तब उसमें चाय पत्ती डालें. इसे धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक पकने दें ताकि पत्ती का असली स्वाद और रंग पानी में अच्छे से घुल जाए. अगर आप चाहें तो इस स्टेप में अदरक, इलायची या तुलसी की पत्तियां डाल सकते हैं. इससे चाय की खुशबू और टेस्ट दोनों ही लाजवाब बन जाते हैं.

दूसरा स्टेप – चीनी कब डालें
यह एक आम गलती है जो लगभग हर घर में होती है. लोग दूध डालने के बाद चीनी डालते हैं, लेकिन सही तरीका यह है कि जब पानी और पत्ती उबल रही हो और रंग गाढ़ा हो जाए, तभी चीनी डालें. ऐसा करने से चीनी अच्छे से घुल जाती है और चाय का स्वाद एक जैसा रहता है. यही है मीठी और परफेक्ट चाय का असली राज.

तीसरा स्टेप – दूध डालने का सही समय
अब जब पानी, पत्ती और चीनी का काम पूरा हो गया हो, तब बारी आती है दूध की. अब दूध डालें और इसे धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक पकने दें. धीरे-धीरे इसका रंग गाढ़ा और आकर्षक हो जाएगा. जब चाय के ऊपर हल्की झाग दिखने लगे, समझिए आपकी चाय तैयार है. इसे तुरंत छानें और गरमागरम परोसें.

चाय को गाढ़ा और कड़क कैसे बनाएं

  • अगर आप कड़क और गाढ़ी चाय के शौकीन हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें.
  • पानी थोड़ा कम और दूध थोड़ा ज्यादा डालें.
  • चाय को धीमी आंच पर थोड़ा ज्यादा पकाएं ताकि फ्लेवर और रंग दोनों निखर जाएं.
  • एक चुटकी इलायची पाउडर, थोड़ा अदरक या थोड़ी सी चाय मसाला डालें, इससे चाय और रिच और क्रीमी हो जाती है.

लोग करते हैं ये आम गलतियां

  • सारी चीजें एक साथ डाल देना. ऐसा करने से चाय का फ्लेवर खो जाता है और टेस्ट खराब हो जाता है.
  • ज्यादा देर तक उबालना. इससे चाय कड़वी हो जाती है और पेट में जलन या एसिडिटी हो सकती है.
  • बहुत ज्यादा पत्ती डालना. इससे चाय बहुत स्ट्रॉन्ग और बेस्वाद बन जाती है.

हेल्थ और चाय का रिश्ता
सही तरीके से बनी चाय सिर्फ स्वाद ही नहीं बढ़ाती, बल्कि एनर्जी और फ्रेशनेस भी देती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्ट्रेस कम करते हैं और मूड लाइट बनाते हैं. लेकिन अगर आप चाय को बहुत ज्यादा उबालते हैं या बहुत स्ट्रॉन्ग बनाते हैं, तो यह पेट में एसिडिटी और गैस जैसी दिक्कतें भी दे सकती है. इसलिए हमेशा दूध, पत्ती और चीनी का संतुलन बनाए रखें.

चाय में सबसे पहले क्या डालें
हमेशा याद रखें – चाय की बेस पानी है. अगर आप सीधे दूध में पत्ती डालेंगे, तो उसका असली स्वाद नहीं निकलेगा. इसलिए पहले पानी, फिर पत्ती, फिर चीनी और आखिर में दूध डालना ही सही तरीका है. यही सीक्वेंस हर बार परफेक्ट और बैलेंस्ड चाय का स्वाद देगा.

चाय में स्वाद बढ़ाने के आसान तरीके

  • अगर आप रोज की चाय में थोड़ा ट्विस्ट चाहते हैं, तो कुछ आसान तरीके ट्राय करें –
  • अदरक और इलायची मिलाकर मसाला चाय बनाएं.
  • तुलसी की पत्तियां डालें, इससे इम्युनिटी बढ़ती है.
  • एक चुटकी दालचीनी या लौंग डालने से चाय को मिलेगी गर्माहट और रिलैक्सिंग फ्लेवर.

परफेक्ट चाय बनाना मुश्किल नहीं, बस टाइमिंग और क्रम का ध्यान रखना जरूरी है. जब सही चीज सही वक्त पर डालते हैं, तो वही चाय दिन बना देती है. अगली बार जब भी चाय बनाएं, ये टिप्स जरूर आजमाएं, क्योंकि अब चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं, बल्कि दिन की परफेक्ट शुरुआत है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-perfect-chai-recipe-best-tips-for-thick-and-strong-tea-chai-perfect-kaise-banaye-gadhi-chai-secret-ws-kln-9806193.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version