Home Food How to prevent milk from sticking। दूध नीचे लगने से बचाने के...

How to prevent milk from sticking। दूध नीचे लगने से बचाने के तरीके

0


Last Updated:

Milk Boiling Tricks: कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप रोजमर्रा की किचन की परेशानी को कम कर सकते हैं. अब दूध उबालते समय बर्तन का जलना या नीचे लगना आपकी चिंता नहीं बनेगा. थोड़ी सावधानी और सही तरीका अपनाकर हर बार उबला हुआ दूध तैयार करना आसान हो जाएगा.

अब दूध नहीं लगेगा बर्तन में, जानिए दूध उबालने के ये आसान और काम आने वाले टिप्सदूध नीचे लगने से बचाने के तरीके
Milk Boiling Tricks: दूध हमारे रोजमर्रा के खाने-पीने में बहुत जरूरी है. सुबह की चाय हो, गर्म काढ़ा हो या मिठाई बनाना हो, दूध का इस्तेमाल हर घर में आम बात है, लेकिन अक्सर दूध को उबालते समय उसके बर्तन के नीचे लग जाना या गिर जाना सबसे बड़ी परेशानी बन जाता है. इससे दूध का स्वाद बदल जाता है और बर्तन पर जलने के दाग पड़ जाते हैं. कई बार ये देखकर मूड भी खराब हो जाता है, अगर आप भी बार-बार इस समस्या से परेशान रहते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं. कुछ आसान किचन टिप्स और घरेलू उपाय अपनाकर आप दूध को नीचे लगने से आसानी से बचा सकते हैं और हर बार पूरी तरह से उबला हुआ दूध तैयार कर सकते हैं.

1. सही बर्तन का इस्तेमाल करें
दूध उबालने के लिए हमेशा मोटे तले वाला बर्तन चुनें. मोटा तला दूध को नीचे चिपकने से रोकता है और बर्तन जल्दी जलता नहीं, अगर आप बड़े बर्तन में दूध उबालेंगे तो दूध का फैलाव आसान रहेगा और गिरने का डर भी कम होगा. छोटे बर्तन में ज्यादा दूध डालना सीधे बर्तन के तल से चिपकने का कारण बन सकता है. इसलिए हमेशा पर्याप्त जगह वाला बर्तन चुनें.

3. धीमी आंच पर उबालें
तेज आंच पर दूध उबालने से जल्दी फूट सकता है या बर्तन के तले से चिपक सकता है. इसलिए दूध को हमेशा मध्यम या धीमी आंच पर उबालें. धीरे-धीरे उबालने से दूध का स्वाद भी अच्छा रहेगा और नीचे लगने की संभावना कम होगी.

4. चम्मच का इस्तेमाल
दूध उबालते समय बर्तन पर लकड़ी या स्टील का बड़ा चम्मच रख दें. चम्मच दूध और बर्तन के बीच की जगह बनाता है और दूध आसानी से उबलता है. यह तरीका बहुत सरल है और अक्सर घरेलू रसोई में इस्तेमाल किया जाता है.

दूध नीचे लगने से बचाने के तरीके
5. उबालने के दौरान हिलाते रहें
दूध को लगातार धीरे-धीरे चलाते रहना भी जरूरी है. इससे दूध का नीचे लगना और जलना दोनों कम हो जाते हैं. आप लकड़ी का चमचा या स्पैचुला इस्तेमाल कर सकते हैं.

6. दूध को छानकर रखें
अगर दूध में उबालते समय झाग ज्यादा बन रहा है, तो उसे धीरे-धीरे हिलाकर बर्तन के बाहर की ओर फेंक दें. इससे दूध का उबाल संतुलित रहता है और नीचे लगने की परेशानी नहीं होती.

Mohit Mohit

मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।…और पढ़ें

मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अब दूध नहीं लगेगा बर्तन में, जानिए दूध उबालने के ये आसान और काम आने वाले टिप्स


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-prevent-milk-from-sticking-follow-this-simple-tricks-for-boiling-milk-dudh-kaise-ubale-ws-ekl-9658990.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version