Last Updated:
Milk Boiling Tricks: कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप रोजमर्रा की किचन की परेशानी को कम कर सकते हैं. अब दूध उबालते समय बर्तन का जलना या नीचे लगना आपकी चिंता नहीं बनेगा. थोड़ी सावधानी और सही तरीका अपनाकर हर बार उबला हुआ दूध तैयार करना आसान हो जाएगा.

1. सही बर्तन का इस्तेमाल करें
दूध उबालने के लिए हमेशा मोटे तले वाला बर्तन चुनें. मोटा तला दूध को नीचे चिपकने से रोकता है और बर्तन जल्दी जलता नहीं, अगर आप बड़े बर्तन में दूध उबालेंगे तो दूध का फैलाव आसान रहेगा और गिरने का डर भी कम होगा. छोटे बर्तन में ज्यादा दूध डालना सीधे बर्तन के तल से चिपकने का कारण बन सकता है. इसलिए हमेशा पर्याप्त जगह वाला बर्तन चुनें.
तेज आंच पर दूध उबालने से जल्दी फूट सकता है या बर्तन के तले से चिपक सकता है. इसलिए दूध को हमेशा मध्यम या धीमी आंच पर उबालें. धीरे-धीरे उबालने से दूध का स्वाद भी अच्छा रहेगा और नीचे लगने की संभावना कम होगी.
4. चम्मच का इस्तेमाल
दूध उबालते समय बर्तन पर लकड़ी या स्टील का बड़ा चम्मच रख दें. चम्मच दूध और बर्तन के बीच की जगह बनाता है और दूध आसानी से उबलता है. यह तरीका बहुत सरल है और अक्सर घरेलू रसोई में इस्तेमाल किया जाता है.
दूध नीचे लगने से बचाने के तरीके
दूध को लगातार धीरे-धीरे चलाते रहना भी जरूरी है. इससे दूध का नीचे लगना और जलना दोनों कम हो जाते हैं. आप लकड़ी का चमचा या स्पैचुला इस्तेमाल कर सकते हैं.
6. दूध को छानकर रखें
अगर दूध में उबालते समय झाग ज्यादा बन रहा है, तो उसे धीरे-धीरे हिलाकर बर्तन के बाहर की ओर फेंक दें. इससे दूध का उबाल संतुलित रहता है और नीचे लगने की परेशानी नहीं होती.
मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।…और पढ़ें
मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-prevent-milk-from-sticking-follow-this-simple-tricks-for-boiling-milk-dudh-kaise-ubale-ws-ekl-9658990.html