Home Food Recipe: घर पर न हो सब्जी तो 15 मिनट में बनाएं सोया...

Recipe: घर पर न हो सब्जी तो 15 मिनट में बनाएं सोया चिली…बैचलर्स के लिए बेस्ट, एक मील में दिनभर का प्रोटीन!

0


Last Updated:

Soya Chili Quick Recipe: सोया चिली एक ऐसी डिश है जो ना केवल झटपट तैयार होती है बल्कि स्वाद और पोषण दोनों में लाजवाब होती है. घर पर सब्जी ना हो या अकेले रहते हैं तो इस डिश को ट्राय करें. पेट-मन दोनों लबालब हो जा…और पढ़ें

Soya Chili Easy Recipe: अक्सर घर में ऐसा होता है कि बनी हुई सब्जी हमारी मनपसंद न हो और हमें खाने का मन न करे. खासकर उन लोगों के लिए यह समस्या और भी बड़ी हो जाती है जो घर से दूर रहते हैं. कई बार घर में ताजी सब्जी भी नहीं होती है. ऐसे समय में एक आसान और झटपट बनने वाली डिश काम आ सकती है. हम बात कर रहे हैं सोयाबीन चिली की, जो न केवल स्वाद में लाजवाब है बल्कि बनाने में भी बेहद आसान और सस्ती पड़ती है. मात्र 20 से 30 रुपए में यह डिश तैयार हो जाती है और हर किसी का दिल जीत लेती है.

भिगोना जरूरी है
सबसे पहले बाजार से अच्छा सोयाबीन खरीदकर लाएं. इसे पहले से लेकर स्टोर भी कर सकते हैं क्योंकि ये खराब नहीं होती. एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें सोयाबीन को 10 से 15 मिनट के लिए भिगो दें. ऐसा करने से सोयाबीन फूल जाएंगे और नरम हो जाएंगे, जिससे पकाने में आसानी होगी. इसके बाद इन्हें हल्का निचोड़कर अतिरिक्त पानी निकाल दें. अब यह सोयाबीन आपकी स्वादिष्ट डिश में डालने के लिए तैयार है.

ऐसे तैयार होती है सोया चिली
एक कढ़ाई में तेल गर्म करें. जब तेल गरम हो जाए तो सबसे पहले उसमें अदरक और लहसुन डालें. जैसे ही इनकी खुशबू आने लगे, प्याज डाल दें. प्याज को ज्यादा ब्राउन नहीं करना है, बस हल्का सा सुनहरा और क्रंची रखना है. इसके बाद शिमला मिर्च डालकर थोड़ी देर भून लें. अब स्वादानुसार नमक डाल दें.

अब बारी आती है सॉस डालने की. घर में जो भी सॉस उपलब्ध हो – चाहे वह टोमैटो सॉस हो, सोया सॉस हो या चिली सॉस – उसे डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इसके बाद उबले और निचोड़े हुए सोयाबीन को कढ़ाई में डालें और तेज आंच पर 2 से 3 मिनट तक अच्छे से चलाएं ताकि सारे फ्लेवर सोयाबीन में घुल जाएं. सारे सॉस को मिक्स करके डालेंगे तो स्वाद और बढ़िया आएगा.

टिप्स जो बना देंगे डिश को और मजेदार
अगर आप और स्वाद चाहते हैं तो पहले सोयाबीन को हल्के तेल में फ्राई कर लें फिर सब्जियों में मिलाएं. इसमें चिली फ्लैक्स और ऑरगेनो डालेंगे तो स्वाद और बढ़ेगा. सॉस का अनुपात सही रखें, तो ना ये मीठी बनेगी न बहुत खट्टी. इस तरह तैयार हो जाएगी आपकी मजेदार सोयाबीन चिली. इसे गरमा-गरम पराठे, रोटी या फिर फ्राइड राइस के साथ खाया जा सकता है. स्वाद ऐसा होगा कि आप बार-बार बनाना चाहेंगे. खासकर स्टूडेंट्स और बैचलर्स के लिए यह डिश किसी वरदान से कम नहीं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घर पर न हो सब्जी तो 15 मिनट में बनाएं सोया चिली, बैचलर्स के लिए बेस्ट रेसिपी!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-soya-chili-easy-quick-recipe-ready-in-15-minutes-full-of-flavor-nutrients-best-for-bachelors-know-how-to-make-mother-recipe-local18-ws-kl-9558546.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version