न्यूमरोलॉजी यानि अंक ज्योतिष में अंक 8 का संबंध न्याय के देवता शनि महाराज से है. शनि को कर्मफलदाता कहा गया है. यदि आपके मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 8 है तो मोबाइल अंक ज्योतिष यानि मोबाइल न्यूमरोलॉजी में इसका मतलब क्या होता है. आप अपने मोबाइल नंबर के अंतिम अंक से आने वाले लोगों के बारे में थोड़ा बहुत अनुमान लगा सकते हैं. जो लोग बिजनेस से जुड़े हैं, उनके लिए यह जानना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.
मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 8 का मतलब
यदि आपके मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 8 है तो आपको समझना चाहिए कि आने वाले कॉल्स केवल काम से काम वाले ही होंगे. जो भी व्यक्ति आपको कॉल करेगा, वो अपना उद्देश्य बताएगा और आप जैसा उसको उत्तर देंगे, उस हिसाब से वो रिप्लाई देकर आगे बढ़ जाएगा. वो फालतू की बातें नहीं करेगा.
अगर किसी बिजनेसमैन के मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 8 है तो उसके ग्राहक उसे ज्यादा मोलभाव नहीं करेंगे, वे सीधा प्रोडक्ट की जानकारी लेंगे और जो भी ऑर्डर देना है देकर आगे बढ़ जाएंगे.
सामने से जो व्यक्ति आपको कॉल करेगा, वो हड़बड़ी में बात नहीं करेगा. वह आराम से बात करेगा. उसके बात करने की गति थोड़ी धीमी होगी. उसके बातों में आपको ठहराव महसूस हो सकता है. ऐसे ग्राहक पैसे देकर जाने वाले होते हैं. ग्राहक से आपकी कट टू कट बात होगी और डील भी पक्की हो जाएगी.
हालांकि आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 8 सभी को एक समान लाभ देगा, यह संभव नहीं है क्योंकि यह आपके मूलांक और भाग्यांक के आधार पर काम करता है.
अंक ज्योतिष में अंक 8 अनंत संभावनाओं को प्रदान करने वाला अंक है. इस अंक के पावर से आप धन, दौलत से लेकर सबकुछ पा सकते हैं. शनि का अंक होने से लोग डर जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. आपको अंक 8 का सही उपयोग करना आना चाहिए. अंक 8 से आपके जीवन में स्थायित्व और सुरक्षा की भावना बढ़ती है.
अगर आपके मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 8 है तो आप अपने ज्ञान के दम पर सबकुछ हासिल करते हैं. आप सभी चीजों का हिसाब किताब सही से रखते हैं. परिस्थिति कोई भी हो, आप उसका सही से आंकलन करने के बाद ही कदम उठाने वाले व्यक्ति हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)