Home Lifestyle Health मिलिए इन वैद्य जी से, 7 दिन में ठीक कर देते हैं...

मिलिए इन वैद्य जी से, 7 दिन में ठीक कर देते हैं पुराने से पुराना जोड़ों का दर्द, गठिया से दिलाते हैं छुटकारा

0


मधुबनी. बिहार के बेनीपट्टी प्रखंड के धकजरी गांव में एक विशेष वैद्य जी हैं, जिनका नाम क्षेत्र में बहुत फेमस है. लगभग 70 साल के वैद्य जी पिछले 40-45 सालों से आयुर्वेदिक दवाएं दे रहे हैं. उनका दावा है कि वह पुराने दर्द, जैसे गठिया, बाचरस, और जॉइंट दर्द, को जड़ से खत्म कर देते हैं. आपको बता दें कि वह खुद से अपने घर पर दवा और तेल बनाते हैं. वैध जी का नाम उग्रेशचंद्र झा है, इनके यहां से लोग आयुर्वेदिक दवा लेकर बिहार के बहुत सारे जिलों के अलावा दिल्ली मुंबई, नेपाल, भूटान और सऊदी अरब भी कुरियर करके भेजते हैं.

वह Bharat.one से बात करते हुए बताते हैं कि गठिया, बाचरस, ज्वॉइंट दर्द कुल सात प्रकार के दर्द को जड़ से खत्म कर देते हैं. सबसे पहले 7 दिनों की दवा और एक तेल का छोटा सा डिब्बा मात्र 300 रुपये में देते हैं, ताकि लोगों को विश्वास हो और दर्द में आराम हो, फिर तीन महीने या 6 महीने दवा का सेवन करने को कहते हैं. वैध जी कहते हैं कि जब तक उनकी दवा का सेवन करते हैं तब तक केला, दही, उड़द दाल, मटन और खट्टे खाने से बचें ताकि जल्दी दवा का असर हो.

7 दिन में दिखेगा असर
वैद्य जी के अनुसार, उपचार की प्रक्रिया सात दिनों की दवा से शुरू होती है. वह कहते हैं कि अगले सात दिनों में मरीज को आराम मिलता है, तो उन्हें तीन महीने तक दवा का सेवन जारी रखना चाहिए. अगर सुधार नहीं होता है. वैद्य जी अपनी दवाएं और तेल खुद घर पर बनाते हैं, जिससे उनकी गुणवत्ता पर पूरा भरोसा होता है. इनकी दवाएं केवल 300 रुपये में उपलब्ध हैं, जिसमें 7 दिनों की दवा और एक तेल का छोटा डब्बा शामिल है. इस उचित मूल्य का उद्देश्य मरीजों को विश्वास दिलाना है कि वे बिना किसी चिंता के उपचार की शुरुआत कर सकें. वैद्य जी ने बताया कि उनके पास मरीज केवल बिहार के जिलों से ही नहीं, बल्कि दिल्ली, मुंबई, नेपाल, भूटान और सऊदी अरब तक से आते हैं.

Bharat.one के साथ बातचीत में, वैद्य जी ने बताया कि वह मरीजों को कुछ खाद्य पदार्थों से परहेज करने की सलाह देते हैं, जैसे केला, दही, उड़द दाल, मटन और खट्टे फल. उनका मानना है कि इनसे दवा का असर जल्दी होता है. धकजरी गांव के इस अनुभवी वैद्य जी ने न केवल आयुर्वेदिक चिकित्सा का एक नया दृष्टिकोण पेश किया है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई है. उनके प्रयासों से कई लोग पुराने दर्द से राहत पा चुके हैं, और उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-vaidya-ji-many-chronic-pains-can-be-cured-with-ayurvedic-medicine-like-joint-pain-arthritis-local18-8806359.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version