Home Lifestyle Health सुबह उठते ही थकान? जोड़ों में दर्द? कहीं आपको भी तो नहीं...

सुबह उठते ही थकान? जोड़ों में दर्द? कहीं आपको भी तो नहीं हो रहा ये बीमारी! जानें

0


Last Updated:

Arthritis Symptoms: केमिकल्स के उपयोग और गलत खानपान के कारण आजकल मानव शरीर कमजोर होता जा रहा है.बढ़ती उम्र में कई लोगों को आर्थराइटिस या गठिया की समस्या होती है. सही इलाज से इससे बचाव किया जा सकता है. इस बारे …और पढ़ें

सुबह उठते ही थकान? जोड़ों में दर्द? कहीं आपको भी तो नहीं हो रहा ये बीमारी!
आर्थराइटिस के 11 प्रकार होते हैं, जिनमें से एक है (SLE) सिस्टेमिक लुपस इरिथेमेटोसस. यह आर्थराइटिस कैसे होता है? इसका उपाय क्या है?
डॉ. अनुराधा टाकरखेडे ने कहा कि इस बीमारी में हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करने लगती है. जिससे शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचता है.
जोड़ों, किडनी, मस्तिष्क, लाल रक्त कोशिकाओं, हृदय और फेफड़ों पर बुरा प्रभाव पड़ता है, जिससे स्वास्थ्य बिगड़ने लगता है.
सिस्टेमिक लुपस इरिथेमेटोसस के लक्षण: 1. अत्यधिक थकान महसूस होना. 2. जोड़ों का दर्द बढ़ना. 3. शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना. 4. धूप में जाने के बाद समस्या बढ़ना. 5. लगातार बुखार रहना. 6. मानसिक स्थिति सही नहीं रहना, यानी भ्रम पैदा होना. 7. बाल झड़ना शुरू होना.
ये सभी लक्षण सिस्टेमिक लुपस इरिथेमेटोसस में दिखाई देते हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर इलाज शुरू करना जरूरी है. इसके लिए कुछ विशेष ब्लड टेस्ट होते हैं, जिससे इस बीमारी से बचा जा सकता है. इसके बाद सही इलाज किया जा सकता है. यह बीमारी पूरी तरह ठीक नहीं होती, लेकिन इलाज शुरू करने से आप अपना जीवन अच्छे से जी सकते हैं.
इसके साथ ही कुछ सावधानियां खुद भी बरतनी चाहिए. जैसे कि, हैल्दी फूड खाना जरूरी है.
साथ ही धूप से शरीर की सुरक्षा के लिए सही और आरामदायक कपड़े पहनना. सुबह उठकर कुछ समय व्यायाम करना.
homelifestyle

सुबह उठते ही थकान? जोड़ों में दर्द? कहीं आपको भी तो नहीं हो रहा ये बीमारी!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-arthritis-symptoms-fatigue-joint-pain-treatment-prevention-tips-sa-local18-9082354.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version