Home Lifestyle Health ‘स्वस्थ नारी चेतना अभियान’ ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल की जाएगी स्क्रीनिंग, महिलाओं...

‘स्वस्थ नारी चेतना अभियान’ ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल की जाएगी स्क्रीनिंग, महिलाओं को दी जाएगी टिप्स

0


करौली. राजकीय जिला चिकित्सालय में जिला एनसीडी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में स्वस्थ नारी चेतना अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर को लेकर स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में इन गंभीर विषयों को लेकर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश चंद मीणा ने बताया कि स्वस्थ नारी चेतना अभियान 8 नवंबर से शुरू किया गया है. जो 10 जनवरी 2025 तक चलाया जाएगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 30 प्लस आयु की महिलाओं की ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के संबंध में जागरूकता और स्क्रीनिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल समस्त ब्लॉक स्तर और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर, समस्त आंगन बाड़ी केंद्र पर महिलाओं को ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर के जागरूकता और उपचार के बारे में बताया जाएगा. स्वस्थ नारी चेतना कार्यक्रम के तहत एनसीडी इकाई द्वारा अभियान के प्रचार प्रसार और जागरूकता हेतु आईईसी सामग्री का वितरण और प्रदर्शन भी किया जाएगा.

4 मुख्य स्तंभ के लिए किया जाएगा जागरूक
डिप्टी CMHO डॉ ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि कैंसर को लेकर सेवाओं के 4 मुख्य स्तंभ की जागरूकता, स्क्रीनिंग, डायग्नोसिस, उपचार व फॉलोअप को मजबूत करने के लिए द्वि-मासिक स्वस्थ नारी चेतना अभियान को प्रारम्भ किया गया है. जिसमें प्रत्येक जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के टीम मय स्टाफ द्वारा शहर से लेकर गांव तक स्टाफ नर्स, सीएचओ एचडब्ल्यूसी, एएनएम, आशा सहयोगियों द्वारा आंगन बाड़ी केंद्र पर गतिविधियां आयोजित होगी. इस अभिमान में ग्राम पंचायत स्तर पर कैंपों का आयोजन कर महिला शक्ति को कैंसर के विरुद्ध सशक्त किया जाएगा, जिला कार्यक्रम समन्वयक एनसीडी द्वारा इस अभियान में प्रतिदिन निगरानी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.

FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 15:46 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-swasth-nari-chetna-abhiyan-for-protect-women-from-breast-and-cervical-cancer-local18-8829804.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version