Last Updated:
Female Heart Attack Symptoms: हार्ट अटैक के लक्षण पुरुष और महिला दोनों में अलग-अलग भी हो सकते हैं. इसलिए आज हम हार्ट अटैक के उन लक्षणों के बारे में जानेंगे, जो सिर्फ महिलाओं (Female) में ही दिखते हैं.

महिलाओं में हार्ट अटैक का कारण बनते हैं ये लक्षण. (Image- Canva)
हाइलाइट्स
- महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण अलग होते हैं.
- गर्दन और जबड़े में दर्द हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है.
- ठंडा पसीना आना और बेवजह थकावट भी लक्षण हैं.
Female Heart Attack Symptoms: आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल तमाम जानलेवा बीमारियों की वजह बन रही है. हार्ट अटैक ऐसी ही बीमारियों में से एक है. कभी उम्रदराज लोगों में होने वाली यह बीमारी आज युवाओं को भी नहीं छोड़ रही है. हाल-फिलहाल में हार्ट अटैक कई युवाओं को अपने आगोश में ले चुकी है. इसकी गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि मरीज को अस्पताल पहुंचने का भी वक्त नहीं मिलता और मौत हो जाती है. बेशक, लोग इसे अचानक मानते हों, लेकिन मेडिकल साइंस कहती है हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं. ये लक्षण पुरुष और महिला दोनों में अलग-अलग भी हो सकते हैं. इसलिए आज हम हार्ट अटैक के उन लक्षणों के बारे में जानेंगे, जो सिर्फ महिलाओं (Female) में ही दिखते हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक, ज्यादातर लोगों को लगता है कि हार्ट अटैक का मतलब सिर्फ छाती में दर्द है. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो यकीन मानिए आप गलत हैं. क्योंकि कुछ लक्षण इसके इतर भी हो सकते हैं. खासतौर पर महिलाओं में. यदि फीमेल में ये लक्षण लगातार दिखते हैं तो नजरअंदाज करने की भूल न करें. अब सवाल है कि आखिर हार्ट अटैक के लक्षण क्या हैं? क्या पुरुष और महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण अलग होते हैं? महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण क्या हैं? इस बारे में Bharat.one को बता रहे जीबी पंत हॉस्पिटल दिल्ली की सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. अरीमा निगम-
हार्ट अटैक के 6 लक्षण जो सिर्फ महिलाओं में आते हैं नजर
गर्दन और जबड़े में दर्द: पीठ, गर्दन, जबड़े और बांहों में दर्द हार्ट अटैक को खासतौर पर सीने में या बाएं हाथ में दर्द होने पर जोड़कर देखा जाता है, लेकिन महिलाओं में हार्ट अटैक की स्थिति में गर्दन और जबड़े में भी दर्द हो सकता है. यह दर्द तीखा या फिर लगातार बना रह सकता है.
ठंडा पसीना आना: कई बार देखा जाता है कि महिलाओं में हार्ट अटैक आने पर उन्हें ठंडा पसीना आता है. हालांकि, कभी-कभार तनाव में भी ऐसी स्थिति हो सकती है. ऐसे में यदि किसी के साथ ऐसा हो तो डॉक्टर की सलाह जरूरी है.
बेवजह थकावट: कई महिलाओं में आराम के बावजूद थकावट भी हार्ट अटैक की वजह बना. इसलिए यदि किसी फीमेल के साथ ऐसा होता है तो अनदेखी नहीं करनी चाहिए. ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूरी है.
सांस लेने में परेशानी: सांस लेने में तकलीफ और चक्कर आना हार्ट अटैक के दौरान सांस लेने में तकलीफ होना सबसे सामान्य लक्षण है. एक्सपर्ट के मुताबिक, इस दौरान ऐसा महसूस होता है मानो मैराथन की दौड़ पूरी की हो. व्यक्ति चलने तक में असहाय महसूस करता है.
पेट में दर्द रहना: तेज पेट दर्द या पेट से जुड़ी बीमारी पेट दर्द होने पर अधिकांशत: लोग इसे फूड पॉइजनिंग, फ्लू या फिर सीने में जलन से जोड़ते हैं, लेकिन यदि पेट या उसके आसपास अधिक असामान्य दबाव महसूस हो तो हार्ट से संबंधित डॉक्टर से भी संपर्क करना चाहिए.
सीने में बेचैनी: छाती में दबाव और दर्द महसूस होना यदि सीने में दर्द, बेचैनी, जलन और दबाव महसूस हो तो यह हार्ट अटैक का एक संकेत हो सकता है. कुछ महिलाओं में केवल छाती की बांई तरफ दर्द न होकर पूरे सीने में दर्द होता है.
February 24, 2025, 12:39 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-6-heart-attack-symptoms-in-women-not-in-men-neck-jaw-pain-cold-sweat-female-must-identify-in-time-female-me-heart-attack-ke-lakshan-9055365.html