Last Updated:
Fruits That Boost Immunity: इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए फलों का सेवन करना चाहिए. संतरा, पपीता, सेब, अनानास और जामुन जैसे फल विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं. ये फल बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ…और पढ़ें

इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले 5 फल | Fruits That Boost Immunity
सेब (Apple) – इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए रोज सेब खाएं. इसमें मौजूद फ्लेवोनॉयड्स, फाइबर और विटामिन C शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाते हैं. सेब शरीर को एनर्जी देने के साथ-साथ बीमारियों से लड़ने में भी सहायक है. इसमें मौजूद घुलनशील फाइबर पेट को हेल्दी रखता है और रोगजनक बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद करता है. सेब खाने से शरीर में हेल्दी बैक्टीरिया का बैलेंस बना रहता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है.
जामुन और ब्लूबेरी (Jamun and Blueberry) – ब्लूबेरी और जामुन जैसे छोटे फल एंटीऑक्सिडेंट्स का खजाना हैं. इनमें मौजूद एंथोसायनिन्स, विटामिन C और फाइबर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूती देते हैं. ये फल शरीर में इन्फ्लेमेशन कम करते हैं और संक्रमण से बचाते हैं. ब्लूबेरी न केवल आंखों के लिए फायदेमंद है, बल्कि दिमागी सेहत और इम्यून सिस्टम दोनों को सपोर्ट करता है. जामुन भी शरीर को ठंडक देने के साथ डायबिटीज और पाचन से जुड़ी समस्याओं से राहत देता है.
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-top-5-immunity-boosting-fruits-you-must-include-in-daily-diet-immunity-badhane-wale-fal-kaun-kaun-se-hain-ws-el-9558190.html