273 फीट की ऊंचे रॉक फोर्ट पर है मंदिर
उचिप्पिलैयार गणेश मंदिर तिरुचिरापल्ली में रॉक फोर्ट के शिखर पर स्थित है. बताया जाता है कि यह गणेश मंदिर 7वीं शताब्दी में बना था. यह मंदिर लगभग 273 फीट की ऊंचाई है. इस मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए 400 से अधिक सीढ़ियां चढ़कर आनी होती हैं. मंदिर से भक्तों को तिरुचिरापल्ली शहर और कावेरी तट के सुंदर दृश्य भी देखने को मिलते हैं.
इसी बीच विभीषण को नींद आ गई. जब उन्होंने अपनी आंखें खोलीं, तो रंगनाथ जी की मूर्ति जमीन पर रखी हुई थी. वह मूर्ति वहीं पर स्थापित हो गई थी. यह देखकर विभीषण नाराज हो गए और उस बालक को खोजने लगे.
गणेश चतुर्थी पर होता है 7 दिनों का उत्सव
उचिप्पिलैयार गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी का उत्सव 7 दिनों तक चलता है. यहां के लोग धूमधाम से गणेश जी का जन्मदिन मनाते हैं. गणेश चतुर्थी के अवसर पर दूर-दूर से भक्त गणपति बप्पा के दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर में गणेश पूजा के लिए पहले से बुकिंग करानी पड़ती है. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप गणेश चतुर्थी की पूजा से वंचित हो सकते हैं.
गणेश चतुर्थी पूजा से कठिन कार्य भी होते हैं सफल
लोक मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर जो भी इस मंदिर में गणपति बप्पा की पूजा करता है और उसके बाद जो भी कार्य करता है, वह सफल सिद्ध होता है, चाहे वह कितना भी कठिन क्यों न हो.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/ganesh-chaturthi-2025-ucchi-pillayar-temple-tiruchirappalli-history-where-lord-ganesha-fulfill-all-wishes-ws-ekl-9558098.html