Agency:Bharat.one Rajasthan
Last Updated:
Budget 2025: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 8वां बजट पेश किया. उन्होंने चिकित्सा सेवाओं में लोगों को राहत देते हुए कस्टम ड्यूटी कम करने की घोषणा की है. बजट में इस बार सभी जिला अस्पतालों में कैंसर ड…और पढ़ें
बजट में कैंसर मरीजों के लिए सभी जिला अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनेंगे.
हाइलाइट्स
- हर जिला अस्पताल में कैंसर डे केयर सेंटर खुलेंगे.
- 2025-26 में 200 कैंसर सेंटर शुरू होंगे.
- 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी कम की गई.
जयपुर. आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया, जिसमें किसानों से लेकर स्टूडेंट्स और व्यापारियों को बजट से खूब उम्मीद थीं और केंद्र सरकार ने बजट में हर तबके लिए घोषणाएं की. आम लोगों के लिए शिक्षा और चिकित्सा सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकताएं हैं. इस बार केंद्रीय बजट में लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाओं का एलान किया गया है, जिनका लाभ भारत के हर राज्य के नागरिकों को मिलेगा. बजट में विशेष रूप से 6 जीवन रक्षक दवाओं के इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी पर छूट देने का ऐलान किया है साथ ही चंद दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने और उन्हें थोड़ा सस्ता करने का ऐलान किया है.
दवाइयों के अलावा चिकित्सा सेवाओं में बजट में इस बार सभी जिला अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनेंगे, इनमें से 200 सेंटर साल 2025-26 में ही खुलेंगे. साथ ही सभी प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी मुहैया कराई जाएगी. बजट में चिकित्सा योजनाओं में सिर्फ एक ऐलान किया गया है. गिग वर्कर्स को जन आरोग्य योजना से जोड़ा जाएगा, साथ ही मेडिकल उपकरण सस्ते किए जाएंगे लेकिन इन पर कितनी छूट रहेगी इसका फैसला बाद में होगा.
यह भी पढ़ें- Budget 2025: बजट में किसानों को मिली बड़ी सौगात, बिहार में बनाया जाएगा मखाना बोर्ड, अर्थव्यवस्था के लिए मददगार
इन दवाइयों पर जीरो होगी कस्टम ड्यूटी
बजट में चिकित्सा सुविधाओं की घोषणा में इस बार विशेष रूप से कैंसर जैसी घातक बीमारी पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसमें कैंसर मरीजों के लिए हर जिला अस्पताल में कैंसर डे केयर सेंटर तैयार होंगे, जिसकी शुरुआत जल्द होगी. साथ ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं पर दाम घटेंगे. जिसमें विशेष रूप से 6 जीवन रक्षक दवाओं के आयात पर केवल 5% ड्यूटी लगेगी, जिससे लोगों को दवाइयां खरीदने में राहत मिलेगी. कैंसर की बीमारी में उपयोग होने वाली प्रमुख तीन दवाइयां Trastuzumab Deruxtecan Osimertinib, Durvalumab पर कस्टम ड्यूटी जीरो की गई है, जिससे कैंसर से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी, डाक्टर्स के अनुसार कैंसर के इलाज में दवाइयां पर 25% का खर्च आता है, कस्टम ड्यूटी कम होने से दवाइयां लोगों को आसानी से मिलेगी.
दवाइयों के लिए हर अस्पताल में लगती हैं कतारें
बजट में गंभीर बीमारियों और कैंसर की दवाइयां पर राहत दी है, लेकिन हर अस्पताल में दवाइयां के काउंटर पर हर समय लोग पर्ची लेकर खड़े रहते हैं, राजस्थान के सभी अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां लोगों को दी जाती हैं लेकिन कुछ दवाइयां अस्पताल में भी उपलब्ध नहीं रहती इसलिए लोगों को बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ती है, राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में भी दवाइयां को लेकर मरीज परेशान होते रहते हैं लेकिन अब दवाइयां पर कस्टम ड्यूटी कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
February 01, 2025, 15:54 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-budget-2025-biggest-relief-to-cancer-patients-in-the-budget-cancer-day-care-centers-will-open-in-every-district-local18-9001085.html