Home Lifestyle Health Low Blood Sugar Scare What Happened to Sweden Health Minister | स्वीडन...

Low Blood Sugar Scare What Happened to Sweden Health Minister | स्वीडन की मंत्री लो ब्लड शुगर से हुईं बेहोश, आखिर हाइपोग्लाइसीमिया कितना खतरनाक

0


Last Updated:

Low Blood Sugar Scare: स्वीडन की नई स्वास्थ्य मंत्री एलिजाबेथ लैन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं. बाद में उन्होंने बताया कि यह घटना लो ब्लड शुगर के कारण हुई. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार अचानक…और पढ़ें

स्वीडन की मिनिस्टर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुईं बेहोश, लो शुगर लेवल कितना खतरनाक?हाइपोग्लाइसीमिया के कारण स्वीडन की मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेहोश होकर गिर पड़ीं.
Low Sugar Level Dangers: यूरोपीय देश स्वीडन की स्वास्थ्य मंत्री एलिजाबेथ लैन (Elisabeth Lann) प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं. मौके पर मौजूद लोगों के आनन-फानन में उन्हें उठाया और बाहर लेकर गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ देर बाद एलिजाबेथ लैन वापस कॉन्फ्रेंस में लौट आईं और उनकी तबीयत में सुधार देखा गया. वे स्वीडन की नई स्वास्थ्य मंत्री बनी थीं और उनका यह काम का पहला ही दिन था. एलिजाबेथ लैन ने बाद में बताया कि यह घटना ब्लड शुगर लेवल अचानक कम हो जाने के कारण हुई. अब सवाल है कि अचानक ब्लड शुगर लेवल कम हो जाना कितना खतरनाक है?

स्वीडन की स्वास्थ्य मंत्री का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट पर एलिजाबेथ लैन की सेहत को लेकर चिंता जताई है. यह मामला इस वक्त पूरी दुनिया में चर्चाओं का विषय बन गया है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो जब शरीर में अचानक ब्लड शुगर लेवल सामान्य से कम हो जाता है, तब हाइपोग्लाइसीमिया की कंडीशन हो जाती है. यह स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है, क्योंकि ब्लड शुगर बेहद कम होने पर व्यक्ति बेहोश होकर गिर सकता है और उसे दौरा भी पड़ सकता है. शुगर लेवल रात में सोते वक्त भी कम हो सकता है और व्यक्ति सोते-सोते कोमा में जा सकता है.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-sweden-health-minister-collapses-due-to-low-blood-sugar-how-dangerous-is-it-doctor-explains-ws-l-9605677.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version