Last Updated:
Makoy Health Benefits: ठंड में मेथी, बथुआ का साग तो लोग खूब खाते हैं, लेकिन मकोय के साग के बारे कम ही लोग जानते हैं. सर्दियों में मकोय का साग अपने भोजन में शामिल करना सेहत के लिए एक असरदार उपाय हो सकता है.
सर्दियों का मौसम ठंड, सुस्ती और शरीर में कमजोरी लेकर आता है. इस समय अगर खानपान सही न हो, तो जोड़ों का दर्द, सर्दी-खांसी, खून की कमी और पाचन से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगती हैं. लेकिन यही मौसम शरीर को भीतर से मजबूत बनाने का सबसे अच्छा मौका भी देता है.
आयुर्वेद में सर्दियों के लिए कई देसी साग-सब्जियों को खास माना गया है, जो शरीर को गर्मी, ताकत और रोगों से लड़ने की क्षमता देते हैं. इन्हीं में से एक है मकोय का साग, जिसे गांवों में लोग पीढ़ियों से खाते आ रहे हैं. अब आयुर्वेद के साथ-साथ विज्ञान भी इसके फायदों को मानता है.
मकोय साग के फायदे
खून की कमी दूर करने में मददगार
मकोय के साग में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर में खून बढ़ाने में मदद करता है. नियमित सेवन से कमजोरी दूर होती है और शरीर में ऊर्जा आती है.
लिवर को रखे स्वस्थ
आयुर्वेद के अनुसार मकोय लिवर को साफ करता है और पाचन शक्ति बढ़ाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट लिवर की कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं, जिससे लिवर बेहतर तरीके से काम करता है.
सर्दी-खांसी से बचाव
मकोय की तासीर हल्की गर्म होती है, जो शरीर में जमी ठंड को दूर करती है. इसमें मौजूद विटामिन सी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है और संक्रमण से लड़ने की ताकत देता है.
जोड़ों के दर्द में राहत
सर्दियों में बढ़ने वाले जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मकोय का साग मददगार है. इसके नेचुरल तत्व सूजन को शांत करते हैं.
त्वचा को बनाए स्वस्थ
मकोय खून को साफ करता है, जिससे फोड़े-फुंसी, खुजली और दाग-धब्बों में सुधार आता है. इसके एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को अंदर से चमक देते हैं.
About the Author
शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Bharat.one Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-makoy-ke-fayde-anaemia-to-joint-pain-eating-these-greens-in-winter-will-provide-relief-from-many-diseases-9977173.html
