Last Updated:
Hearth Health Prevention Tips: वर्तमान में हृदय रोग के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका मुख्य कारण लोगों की जीवनशैली, गलत खानपान और तनावपूर्ण दिनचर्या है. इस खबर में हम जानेंगे कि किन आदतों से बचकर और किन आदतों को अपनाकर आप इन बीमारियों से बच सकते हैं.
Bharat.one से बातचीत में डॉक्टर सुमंत गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में लोगों की लाइफस्टाइल बहुत स्ट्रेसफुल हो गई है. अधिकांश व्यक्ति सही तरह से डाइट नहीं ले रहे हैं और नियमित व्यायाम भी नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा लोग अल्कोहल का अधिक सेवन कर रहे हैं और प्रोसेस्ड फूड जैसे मीठा और जंक फूड खा रहे हैं, जिसके कारण डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और अन्य हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि आप चाहते हैं कि इस बीमारी से बचें, तो आपको तनावमुक्त जीवन जीना चाहिए और अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
हृदय रोग के मरीजों में सबसे पहले सीने में दर्द महसूस होना शुरू होता है और यह दर्द बाएं हाथ में भी महसूस होने लगता है. इसके साथ ही जबड़े में दर्द का अनुभव भी होने लगता है. धीरे-धीरे पैरों में सूजन आने लगती है और व्यक्ति हमेशा थकान महसूस करता है. इसके अलावा सांस फूलने की समस्या भी शुरू हो जाती है. यदि किसी को इस प्रकार के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत किसी विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करके इलाज शुरू करना चाहिए अन्यथा बीमारी और गंभीर हो सकती है.
यह भी पढ़ें: हार्ट सर्जरी के बाद ये छोटी-छोटी गलतियां बन सकती हैं बड़ा खतरा, जानिए कैसे रखें दिल की सेहत का ख्याल
हार्ट हेल्थ के लिए इन बातों का रखें ख्याल
हृदय रोग से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि आप तनावमुक्त जीवन जीएं और समय-समय पर व्यायाम करते रहें. डाइट में फल और हरी सब्जियों का नियमित सेवन करें. धूम्रपान, बीड़ी-सिगरेट और अल्कोहल का सेवन बिल्कुल न करें. शुगर के मरीजों को अपने शुगर स्तर को नियंत्रित रखना चाहिए. डॉक्टरों का कहना है कि हृदय रोग एक गंभीर बीमारी है जो जीवन को खतरे में डाल सकती है, इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपका जीवन स्वस्थ और सुरक्षित रहे, तो अपनी जीवनशैली में बदलाव लाकर सही डाइट और नियमित व्यायाम अपनाएं.
पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.
पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-heart-disease-symptoms-causes-prevention-tips-by-dr-sumant-gupta-local18-9624337.html