Home Lifestyle Health Orange vs Pomegranate Which Fruit is Healthier | संतरा और अनार में...

Orange vs Pomegranate Which Fruit is Healthier | संतरा और अनार में कौन सा फल सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद

0


Last Updated:

Oranges vs Pomegranates Benefits: संतरा और अनार दोनों ही फल हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. संतरा विटामिन C का अच्छा सोर्स है और इम्यूनिटी बढ़ाता है. जबकि अनार में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हार्ट को हेल्दी रखते हैं.

अनार और संतरा दोनों सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं.

Benefits of Orange and Pomegranate: स्वस्थ रहने के लिए लोगों को रोज फल खाने की सलाह दी जाती है. फलों में पोषक तत्वों का भंडार होता है और इनका सेवन करने से कई बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. अनार और संतरा दो ऐसे फल हैं, जो हर मौसम में मिलते हैं. अधिकतर लोगों को ये फल पसंद होते हैं. अनार स्वाद में मीठा होता है, जबकि संतरा का स्वाद खट्टा-मीठा होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अनार और संतरा दोनों में विटामिन, मिनरल्स और पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. अक्सर सवाल उठता है कि संतरा और अनार में से कौन सा फल सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है?

एक्सपर्ट्स की मानें तो संतरा एक सिट्रस फ्रूट है और इसमें विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है. विटामिन C हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मददगार होता है. इससे सर्दी-जुकाम और अन्य संक्रमणों से बचाव होता है. विटामिन C स्किन की चमक बढ़ाने और घाव भरने में भी सहायक होता है. अनार की बात करें, तो इसमें विटामिन C की मात्रा संतरे से काफी कम होती है, लेकिन अन्य पोषक तत्वों की मात्रा खूब होती है. अनार में शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर में फ्री रेडिकल्स को कम करते हैं और कैंसर, हार्ट डिजीज जैसी घातक बीमारियों से बचाव करते हैं. संतरे में भी एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, लेकिन अनार की तुलना में उनकी मात्रा कम होती है. इसलिए अनार एंटीऑक्सिडेंट का बेहतर सोर्स माना जाता है.

कई रिसर्च बताती हैं कि अनार का सेवन हार्ट डिजीज से बचाव में मददगार होता है. यह ब्लड फ्लो को सुधारता है, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. संतरा भी हार्ट के लिए अच्छा होता है, लेकिन अनार के मुकाबले इतना प्रभावशाली नहीं माना जाता है. हार्ट के मरीजों के लिए अनार ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. संतरा और अनार दोनों ही फाइबर से भरपूर होते हैं, जो पाचन को बेहतर बनाते हैं. संतरे में पानी की मात्रा ज्यादा होती है, जो डिहाइड्रेशन से बचाने और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है. अनार भी कब्ज और अपच दूर करने में मददगार होता है. पाचन के लिए दोनों फल बढ़िया हैं.

संतरा कम कैलोरी वाला फल है और इसमें शुगर भी कम होती है, इसलिए वजन घटाने वालों के लिए यह अच्छा विकल्प है. अनार में शुगर की मात्रा थोड़ी अधिक होती है, इसलिए वजन कम करने वालों को इसे सीमित मात्रा में लेना चाहिए. फिर भी अनार में मौजूद पौष्टिक तत्व शरीर को ऊर्जा देते हैं और वेट कंट्रोल में सहायक हो सकते हैं. संतरा और अनार दोनों ही हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद फल हैं, लेकिन उनकी खूबियां अलग-अलग हैं. अगर आप दोनों का सेवन करेंगे, तो सेहत को जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

संतरा खाना ज्यादा फायदेमंद या अनार? 90% लोग नहीं जानते होंगे ये 5 फैक्ट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-orange-vs-pomegranate-which-fruit-is-more-beneficial-for-health-anar-khana-jyada-faydemand-ya-orange-9674794.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version