Last Updated:
जमुई जिला बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित है और अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. यहां के घने जंगल, सुंदर खेत और रोमांचक नजारे इसे खास बनाते हैं.
जमुई जिला अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यह बिहार-झारखंड के सीमा पर बसा है, और यहां के घने जंगली इलाके तो प्रसिद्ध हैं ही, साथ ही यह जिला अपने वास्तविक खूबसूरती के लिए जाना जाता है.
अगर आप जमुई जिले से होकर यात्रा कर रहे हैं, तो यहां की सड़कों पर वाहन चलाते वक्त आपको लेह, लद्दाख या नेपाल के नजारे मिलेंगे. जो आपकी यात्रा को रोमांचक तथा यादगार बना देंगे.
शाम के वक्त यह जिला एक अलग ही छटा पेश करता है. लाल आसमान इसको और भी रोमांचक बना देते हैं. इस जिले में रहना किसी खूबसूरत पहाड़ी क्षेत्र में रहने से काम नहीं है. यहां आप सुकून के साथ रह सकते हैं.
जमुई जिले में चारों तरफ वन्य क्षेत्र हैं, जिस कारण यहां का मौसम भी काफी खुशनुमा बना रहता है. बारिश के समय में यहां की हवा भी साफ हो जाती है और तापमान भी काफी नीचे चला जाता है. जिस कारण यह जिला इतना खास हो जाता है.
यहां के खेत खलिहान भी इतने सुंदर हैं कि बारिश के मौसम में आपको चारों तरफ हरियाली नजर आएगी. खेतों में खड़ी हरी फसल, आसपास हरे-भरे पेड़ और खूबसूरत आसमान, इसकी सुंदरता को चार चांद लगा देता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-bihar-jamui-bihar-natural-beauty-leh-ladakh-like-thrilling-experience-local18-ws-l-9379081.html