Last Updated:
Delhi: साउथ एक्सटेंशन में स्थित कोटला मुबारकपुर के बड़े खान और छोटे खान के मकबरे 16वीं सदी की मुगल कला का बेहतरीन नमूना हैं. ये मकबरे सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुले रहते हैं.
बड़े खान और छोटे खान टॉम्ब
हाइलाइट्स
- साउथ एक्सटेंशन में कोटला मुबारकपुर के मकबरे स्थित हैं.
- मकबरे 16वीं सदी की मुगल कला का नमूना हैं.
- मकबरे सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुले रहते हैं.
South Extension Market: दिल्ली का साउथ एक्सटेंशन मार्केट अपने बड़े-बड़े शोरूम और बुटीक के लिए मशहूर है. लेकिन आपको पता है, इस चकाचौंध के पीछे एक बहुत ही खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह छुपी हुई है? जी हां, साउथ एक्सटेंशन के कोटला मुबारकपुर में बने बड़े खान और छोटे खान के मकबरे. 16वीं सदी में बने ये मकबरे मुगल कला का बेहतरीन नमूना हैं.
यहां दो मकबरे हैं
यहां के गुंबद अपनी ऊंचाई और नक्काशी के लिए मशहूर हैं. दीवारों पर आपको पत्थरों से बने हुए इस्लामी डिज़ाइन और फूलों की आकृतियां देखने को मिलेंगी. बड़े खान का मकबरा आकार में थोड़ा बड़ा है, जबकि छोटे खान का मकबरा थोड़ा छोटा है. दोनों ही मकबरों के अंदर कब्रें मौजूद हैं.
चारों तरफ हरियाली
मकबरों के चारों तरफ खुला आंगन है, जहां पत्थरों के रास्ते और छोटे-छोटे बगीचे बने हुए हैं. यहां आपको हरियाली और शांति का अनुभव होगा. अगर आप इतिहास प्रेमी हैं या फिर बस कुछ देर सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां ज़रूर आएं.
खुलने का समय
ये मकबरे सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुले रहते हैं. यहां पहुंचने के लिए आप साउथ एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन उतर सकते हैं. मकबरे मेट्रो स्टेशन से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर स्थित हैं.
March 08, 2025, 12:21 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-this-historic-building-is-hidden-in-a-pors-area-like-south-extension-where-you-will-find-greenery-all-around-local18-ws-d-9077617.html