Last Updated:
Airport News: विदेश से आए एक बैग ने एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अफसरों की धड़कने बढ़ा दी थी. वहीं, जांच के लिए जब इस बैग को खोला गया तो अफसरों के हाथ कांपने लग गए.

हाइलाइट्स
- तीन युवकों को आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया.
- तीनों युवको को लेकर मिला था इंटेलिजेंस इनपुट.
- ज्वाइंट इंवेस्टिगेशन टीम कर रही है मामले की जांच.
Airport News: बैगेज बेल्ट पर बीते लंबे समय से चक्कर लगा रहे एक बैग ने लगातार कई लोगों की बेचैनी बढ़ा रखी थी. इस बैग के चलते जिन लोगों की बेचैनी बढ़ी हुई थी, उसमें पहले वह तीन युवक वे थे, जो यह बैग लेकर एयरपोर्ट पहुंचे थे. वहीं दूसरे एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अफसर थे, जिन्हें इस बैग को लेकर पहले ही एक इंटेलिजेंस इनपुट मिल गया था. ना ही तीनों युवक इस बैग को हाथ लगा रहे थे और न ही इंटेलिजेंस अफसर बैग के करीब जाने को तैयार थे.
चूंकि यह बैग चेक-इन बैगेज था, लिहाजा तीनों युवकों को इस बात का शक था कि कहीं सिक्योरिटी एजेंसीज को इसकी भनक न लग गई हो. लिहाजा, थोड़ा इंतजार कर यह पुख्ता कर लेना चाहते थे कि कहीं सिक्योरिटी एजेंसी की नजर इस बैग पर तो नहीं है. वहीं, इंटेलिजेंस ऑफिसर्स को इंतजार था कि तीनों युवक इस बैग को पिक कर आगे बढ़े. हालांकि, यह बात दीगर है कि अभी तक इंटेलिजेंस अफसर को अभी तक सिर्फ इतना पता था कि इसमें कुछ खतरनाक है.
लेकिन, वह कितना खतरनाक है, वह सिर्फ इन तीनों युवकों को ही पता था. खैर, इंटेलिजेंस यूनिट का सब्र जवाब देता, इससे पहले तीनों लड़के बैगेज बेल्ट पर पहुंचे और अपना बैग लेकर आगे बढ़ गए. इंटेलिजेंस यूनिट को बस इसी पल का इंतजार था. ग्रीन जोन एरिया के पास मौजूद यूनिट के अफसर बढ़े और तीनों लड़कों को पकड़ लिया. बैग को सावधानी के साथ खोला गया, लेकिन जैसे ही उसके भीतर पहली नजर पड़ी, कुछ अफसर छिटककर दूर खड़े हो गए.
दरअसल, इस बैग के भीतर बॉल पायथन (अजगर), मिल्क स्नेक, कार्न स्नेक भरे हुए थे. इस बैग के अंतर 9 अजगर सहित कुल 22 खतरनाक सांप थे. इसके साथ ही, बैग में चार दाढ़ी वाले ड्रेगन, सात क्रेस्टेड गेको, 11 कैमरून ड्वार्फ गेको और एक गेको भी बैग में मौजूद थे. इंटेलिजेंस यूनिट ने बैग से 14 मिलीपेड और एक मकड़ी भी बरामद की गई है. अजगर, सांप सहित अन्य जीव लाने का क्या मकसद था, इस बाबत पूछताछ जारी है. फिलहाल, तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, तीनों युवक बैंकॉक से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-303 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर तीनों को सांप और अन्य वन्य जीवों के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी वन्य जीवों को संबंधित विभागों को सौंप दिया गया है. मामले की तफ्तीश फिलहाल जारी है.
February 24, 2025, 14:43 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/nation/delhi-igi-airport-aiu-arrested-three-passenger-came-from-bangkok-with-concealed-suspicious-item-in-the-bag-9055681.html