Home Travel बिहार में भी बसता है ‘मिनी कश्मीर’! एक बार आएंगे तो यही...

बिहार में भी बसता है ‘मिनी कश्मीर’! एक बार आएंगे तो यही के होकर रह जाएंगे…सैलानियों के लिए शांति-सुकून का अड्डा

0


Last Updated:

Bihar’s ‘Mini Kashmir’: शहर की भागदौड़ से दूर, किसी शांत जगह आना चाहते हैं बिहार के राजगीर में बसी घोड़ा कटोरा झील आ सकते हैं. यहां का शांत वातावरण, हरे-भरे नजारे आपको मोह लेंगे. इसके साथ ही अपने ऐतिहासिक महत्व के कारण भी ये जगह पर्यटकों की पहली पसंद बन गई है. तस्वीरों से करिए इस जगह की सैर.

राजगीर से 8 किमी दूर स्थित घोड़ा कटोरा झील का यह मनोरम दृश्य हरियाली, पहाड़ियों और शांत नीले पानी के साथ मिलकर किसी स्वर्गिक स्थल जैसा अनुभव देता है . यहां आप ट्रेन, बस और हवाई जहाज से भी आ सकते हैं.

शांत मुद्रा में बैठे भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा झील के बीचों-बीच है, जो इस स्थान को आध्यात्मिकता और आकर्षण दोनों से भर देती है. हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिर, भारतीय महाकाव्य महाभारत में राजा जरासंध का घुड़शाल हुआ करता था, इसलिए इस जगह का नाम घोड़ा कटोरा पड़ा.

पर्यटक विश्व शांति स्तूप से घोड़ा कटोरा झील तक का सफर ई-रिक्शा से तय करते हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ एक शांत अनुभव भी देता है.

झील में बोटिंग का आनंद लेते पर्यटकों के चेहरे पर उत्साह साफ झलकता है. शांत जलधारा पर बहती नावें इस स्थान की खूबसूरती को और बढ़ा देती हैं.

झील के किनारे बने प्राकृतिक घाटों पर बैठकर पर्यटक नेचर से जुड़ने का अनुभव करते हैं. हरियाली और शांति इसे एक आदर्श मेडिटेशन स्पॉट बना देते हैं.

कई पर्यटक पारंपरिक तांगा और साइकिल का इस्तेमाल कर झील तक पहुंचते हैं, जो इस यात्रा को और भी यादगार और देहाती स्पर्श वाला बना देती है . हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने भी यहां पर पर्यटकों के लिए सुविधाओं का जायजा लिया है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बिहार में भी बसता है ‘मिनी कश्मीर’! एक बार आएंगे तो यही के होकर रह जाएंगे…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-ghoda-katora-lake-is-called-mini-kashmir-of-state-tourist-love-to-visit-place-calm-nature-beauty-local18-ws-kl-9388178.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version