Home Travel मुरादाबाद के पास है ये बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन, देखने के बाद...

मुरादाबाद के पास है ये बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन, देखने के बाद कर लेंगे तुरंत घूमने की प्लानिंग – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Hill Station Near Moradabad: मुरादाबाद में मौजूद कुछ फेमस जगहों पर अमूमन भीड़ ही रहती है. इसलिए कई लोग शहर से दूर किसी हसीन और खूबसूरत जगह घूमने का प्लान बनाते रहते है. अगर आप भी मुरादाबाद की भाग-दौड़ से थक चुके हैं और किसी बेहतरीन जगह जाना चाहते हैं, तो मुरादाबाद से कुछ ही दूरी पर मौजूद इन शानदार हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

मुरादाबाद से अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं. तो सबसे पहले आप नैनीताल जा सकते हैं. जहां पर कैंची धाम आश्रम है. इसके अलावा अल्मोड़ा नैनीताल जिले में उसी रोड पर पड़ता है एवं हरिद्वार जा सकतें है. जहां एक साथ कई चीजें है. तीसरा गिरजा देवी मंदिर जो काफी मशहूर है. चौथा मसूरी घूम सकतें है. इसके साथ ही आप रानी खेत भी जा सकतें है.

मुरादाबाद से कैंची धाम की दूरी लगभग 190 किलोमीटर है. जबकि नैनीताल से कैंची धाम मात्र 17 किलोमीटर दूर है. कैंची धाम नैनीताल जिले में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. जो बाबा नीम करौली महाराज द्वारा स्थापित किया गया था. यह आश्रम अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. जो भक्तों और पर्यटकों को समान रूप से आकर्षित करता है.

मुरादाबाद से अल्मोड़ा की दूरी लगभग 181 किलोमीटर है. जो एक सुंदर हिल स्टेशन है और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. अल्मोड़ा में कई दर्शनीय स्थल हैं. जिनमें नंदा देवी मंदिर, ब्राइट एंड कॉर्नर, कसार देवी मंदिर, चितई गोलू देवता मंदिर प्रमुख है.

मुरादाबाद से हरिद्वार की दूरी लगभग 167 किलोमीटर है और यह यात्रा ट्रेन या सड़क मार्ग से की जा सकती है. हरिद्वार एक प्रमुख तीर्थ स्थल है. जो अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. जिसमें मुख्य रूप से हरिद्वार में मौजूद हर की पौड़ी, मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर, शांतिकुंज आश्रम सहित कई ऐसी चीज हैं. जहां पर आसानी से घूम सकते है.

मुरादाबाद से गिरिजा देवी मंदिर की दूरी करीब 100 किलोमीटर है. यहां पर गिरिजा माता का एक भव्य और सुंदर मंदिर मौजूद है. जो छोटी सी पहाड़ी पर बना हुआ है. यह मंदिर नैनीताल जिले के रामनगर के पास सुंदरखाल गांव में स्थित है. यह मंदिर अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा और सुंदरता के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है. इस मंदिर पर जाने के लिए आप सड़क मार्ग और रेलवे मार्ग दोनों का सहारा ले सकते है.

मुरादाबाद से 169 किलोमीटर दूर रानीखेत पड़ता है. जो घूमने के लिए एक आकर्षण का केंद्र है और इन दिनों पर्यटकों के लिए भी काफी आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. रानीखेत अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां का झूला देवी मंदिर और भालू टाइगर फॉल प्रमुख आकर्षण केंद्र है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मुरादाबाद के पास है ये बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन, देखने के बाद कर लेंगे प्लान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-make-these-beautiful-hill-stations-in-moradabad-your-travel-destinations-local18-9637217.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version