Home Travel रक्षाबंधन पर बिना टेंशन करें सफर! जबलपुर से भोपाल जाने के लिए...

रक्षाबंधन पर बिना टेंशन करें सफर! जबलपुर से भोपाल जाने के लिए यह है सबसे बेस्ट रास्ता, जाम की कोई टेंशन नहीं… – Madhya Pradesh News

0


Last Updated:

Jabalpur to Bhopal Best Routes: अगर आपका जबलपुर से भोपाल या फिर भोपाल से जबलपुर सड़क मार्ग से आने-जाने का प्लान है तो यह खबर आपके लिए है. तब इन दोनों रूट को अच्छे से जान लीजिए… (रिपोर्ट: आकाश निषाद)

रक्षाबंधन पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस पर्व पर बहनें अपने भाईयों के घर जाती है और उन्हें राखी बांधती है. कई बार देखने में आता है कि इस त्योहार पर बस और ट्रेनों में टिकटों की मारामारी देखने को मिलती है. यदि आप भी अपने घर जाने का सोच रही हैं, तो यह खबर आपके लिए है.

आपका जबलपुर से भोपाल या फिर भोपाल से जबलपुर सड़क मार्ग से आने-जाने का प्लान है. तब इन दोनों रूट को अच्छे से जान लीजिए…जिसमें से यह रूट आपके लिए बेहतर होगा.

जबलपुर से भोपाल के बीच की दूरी करीब 315 किलोमीटर है, जिसका सफर तय करने में करीब 5 से 6 घंटा लगता है. सड़क मार्ग में जाने से आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, मतलब दो रूट.

जबलपुर से भोपाल जाने के लिए पहला रूट जबलपुर से होते हुए गोटेगांव, नरसिंहपुर होशंगाबाद होते हुए फिर भोपाल पहुंचाता है. जबकि, दूसरा रूट जबलपुर से तेंदूखेड़ा, रहली, सागर, विदिशा होते हुए भोपाल को जाता है.

अब दोनों रूटों के बीच क्या अंतर है? कौन सी रोड बेहतर होगी? किसमें कितना समय लगेगा? खर्च कम लगेगा? यह जानते हैं… दोनों रूट का डिस्टेंस लगभग समान है. लेकिन रोड में अंतर है.

इस रूट में अक्सर ट्रैवल करने वाले ट्रेवलर शिवम दुबे बताते हैं कि तेंदूखेड़ा होते हुए सागर जाने वाला रूट राजमार्ग NH-45 सबसे बेहतर है. जिसकी सड़क एकदम चकाचक है और इस रूट में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती.

जबकि नरसिंहपुर का रूट थोड़ा जाम से भरा हो सकता है. सड़क सिंगल वे पर मिलती है, जिसके कारण समय थोड़ा सा ज्यादा लगता है, लेकिन इस सड़क में टोल, दूसरे रूट के मुकाबले कम हैं.

यदि आपको दोनों रूटों के जिले में कोई काम है, तब सुविधा अनुसार यात्रा कर सकते हैं. लेकिन, यदि सीधे भोपाल तक का सफर तय करना है, तब तेंदूखेड़ा से सागर का रूट बेहतर विकल्प होगा.

homelifestyle

जबलपुर से भोपाल जाने के लिए यह है सबसे बेस्ट रास्ता, जाम की कोई टेंशन नहीं…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-raksha-bandhan-2025-jabalpur-to-bhopal-best-road-routes-take-less-time-know-distance-local18-9476980.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version