Home Culture भागलपुर: वीणा रानी ने तैयार किया नया सुजनी आर्ट, मंजूषा कला का...

भागलपुर: वीणा रानी ने तैयार किया नया सुजनी आर्ट, मंजूषा कला का मेल.

0


Last Updated:

Bhagalpur News: भागलपुर की वीणा रानी ने मंजूषा और सुजनी कला को मिलाकर नया सुजनी आर्ट तैयार किया है, जो मायके और ससुराल को साथ लेकर चलने का संदेश देती है. सुजनी कला धीरे-धीरे खत्म हो रही है.

भागलपुर: कला के क्षेत्र की बात करें तो अंग के प्राचीन और लोककला के रूप में मंजूषा कला को जाना जाता है. उसी तरह से मगध क्षेत्र की बात करें तो वहां का सुजनी आर्ट काफी प्राचीन है. ऐसे में अब दोनों का मेल देखने को मिलेगा. दोनों को मिलाकर अब नया सुजनी आर्ट तैयार किया जा रहा है. जो देखने में तो खूबसूरत है ही इसके साथ साथ मायके और ससुराल को साथ लेकर चलने का संदेश भी दे रही हैं. ये कमाल कर रही है भागलपुर के चंपानगर की रहने वाली वीणा रानी.

कैसे आया ये आइडिया
जब इसको लेकर Bharat.one की टीम ने वीणा रानी से बात की तो उन्होंने बताया कि देखिए सुजनी आर्ट और मंजूषा आर्ट दोनों ही काफी प्राचीन कला में से एक है. सुजनी हमारी दादी नानी सब किया करती थी. आप देखे होंगे अगर घर में पुराने चादर और बिछावन होगा तो उसमें जो धागे से डिजाइन तैयार की गई होगी वो सुजनी आर्ट है. तो ये हम बचपन से ही जानते थे.

वहीं मंजूषा हमारी लोककला है तो घर से ही बनाने सीख गई. लेकिन जब दोनों को मिलाकर बनाया तो लोगों ने काफी पसंद किया. इसका मुख्य वजह है कि मंजूषा 5 रंगों का मिश्रण है. जबकि सुजनी में आप कोई भी रंग से कला को उकेर सकते हैं. मैंने इससे कई तरह के डिजाइन को तैयार किया है. वहीं उन्होंने बताया कि इससे मैं घर सजाने के लिए कई तरह के डिजाइन को तैयार की हूं. लेकिन आज के समय मे कला का मोल नहीं मिल पाता है, इसलिए थोड़ा सा मन टूट जाता है. मेहनत बनाने में काफी लगता है.

पुराने कला को संयोजने का चल रहा है काम
उन्होंने बताया कि सुजनी कला धीरे धीरे खत्म हो रही है. इसको संयोजने का भी काम किया जा रहा है. वहीं अब इसका नाम भी रखा जाएगा.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मंजूषा और सुजनी आर्ट का अनोखा मेल! मायके-ससुराल को जोड़ती है वीणा की नई कला


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-bhagalpur-veena-rani-creates-new-art-by-combining-manjusha-and-sujni-arts-local18-ws-l-9234898.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version