Home Travel रामपुर के पास वीकेंड पर घूमने का बनाएं प्लान, इन टॉप 5...

रामपुर के पास वीकेंड पर घूमने का बनाएं प्लान, इन टॉप 5 फेमस जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर, मिलेगा ट्रिप का असली मजा – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Rampur Tourist Places: यूपी का रामपुर जिला भले ही मैदानी इलाकों में आता है. लेकिन इसके आसपास ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं. जहां कुछ ही घंटों में पहुंचा जा सकता है जो अपने नेचर व्यू, झीलों और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए मशहूर है. यहां घूमकर आप अपनी सारी टेंशन भूल जाएंगे और सुकून भरे पल बिता सकेंगे.

नैनीताल का नाम सुनते ही खूबसूरत झील और ऊंचे पहाड़ों की तस्वीर सामने आ जाती है. यहां के हरे-भरे जंगल और झील-झरने दिल को सुकून देते हैं. ठंडी हवाओं और शांत वातावरण के बीच नैनी झील में बोटिंग का मज़ा लेना पर्यटकों की पहली पसंद रहती है. रामपुर से नैनीताल की दूरी करीब 104 किमी है जहां कार या टैक्सी से 3 घंटे में पहुंच सकते हैं.

अगर आप भीड़-भाड़ से दूर नेचर के बीच वक्त बिताना चाहते हैं तो नौकुचियाताल बेस्ट जगह है. यहां एडवेंचर एक्टिविटीज और खूबसूरत झीलें टूरिस्टों को खूब भाती हैं. रामपुर से नौकुचियाताल तक की दूरी लगभग 108 किमी है जिसे आप 3 से 3.5 घंटे में तय कर सकते हैं.
साथ ही इसके करीब भीमताल और मुक्तेश्वर जैसी जगहें यहां घूमने का मज़ा दोगुना कर देती हैं.

हिमालय की वादियों में बसा रानीखेत नेचर लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं. यहां झूला देवी मंदिर और चौबटिया गार्डन जैसे शानदार स्पॉट मिलते हैं. हर दिन हजारों टूरिस्ट यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने पहुंचते हैं. रामपुर से रानीखेत की दूरी करीब 158 किमी है जिसे पहुंचने में 4 से 5 घंटे लग जाते हैं.

गूलरभोज डैम एक पिकनिक स्पॉट है जो रामपुर के बेहद करीब है. रामपुर से गूलरभोज की दूरी लगभग 55 किमी है. जहां कार या बाइक से करीब डेढ़ से दो घंटे में पहुंच सकते हैं. यहां मोटर बोट, कयाकिंग, डोनट बोट, सर्फिंग और पैडल नाव जैसी रोमांचक गतिविधियां खूब चल रही हैं. चारों ओर हरियाली और पक्षियों की चहचहाहट इस जगह की खूबसूरती बढ़ा देती है.

अगर आप छोटी दूरी में सैर करना चाहते हैं तो यह सभी जगह बेस्ट ऑप्शन हैं. ये चारों जगहें अपनी-अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है और रामपुर से कुछ ही घंटों में पहुंचा जा सकता है. झीलें, पहाड़, रोमांचक गतिविधियां और नेचर के बीच सुकून यहां का असली मजा है. वीकेंड ट्रिप या फैमिली पिकनिक के लिए ये सभी डेस्टिनेशन परफेक्ट माने जाते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रामपुर के पास वीकेंड पर घूमने का बनाएं प्लान, मिलेगा ट्रिप का असली मजा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-explore-these-top-5-famous-place-near-rampur-truly-enjoy-your-trip-local18-9642343.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version