Home Travel होटल के कमरों से कौनसा सामान उठा सकते हैं? जाह्नवी कपूर तो...

होटल के कमरों से कौनसा सामान उठा सकते हैं? जाह्नवी कपूर तो हर बार चुराती हैं ये चीज, कहा, ‘मेरे बेडरूम में…’

0


Janhvi Kapoor Steals This Thing from Hotel Room: होटल के कमरों में म‍िलने वाला शैंपू हो या फिर कंघी, कई चीज ऐसी हैं जो लोग अक्‍सर उठाकर लाते हैं. वैसे इन चीजों पर तो आपका हक होता है. आप चाहें तो इसे उठा सकते हैं. लेकिन एक्‍ट्रेस जाह्नवी कपूर तो सबसे आगे न‍िकलीं. वो होटल के कमरों से हर बार एक ही चीज उठाती हैं. बॉलीवुड की ये टॉप एक्‍ट्रेस होटलों से तकिया चुरा लाती है. इस बात का खुलासा खुद एक्‍ट्रेस ने अपने एक ताजा इंटरव्‍यू में क‍िया है. जाह्नवी का कहना है, ‘मेरे बेडरूम में आपको हर होटल के तकिए म‍िल जाएंगे.’

होटल के कमरे से जाह्नवी कपूर चुरा लेती हैं तकिया

जाह्नवी कपूर, प‍िछले द‍िनों अपनी फिल्‍म ‘म‍िस्‍टर ऐंड म‍िसेज माही’ का प्रमोशन करते हुए नजर आईं. अपनी इस फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी को कई शहरों में ट्रेवल करना पड़ा. इस दौरान भी वो कई होटलों में रुकी. ऐसे में जब एक ताजा इंटरव्‍यू के दौरान उनसे पूछा चला कि वो होटल से कौनसी चीजें उठाती हैं, तो इस पर एक्‍ट्रेस ने जवाब द‍िया, ‘मैं तक‍िए उठाती हूं.’ जब उनसे पूछा गया कि क्‍या वो होटल को इस बात की जानकारी देती हैं कि वो तकिया ले रही हैं? इस पर जाह्नवी हंसते हुए कहती हैं, ‘कभी-कभी पूछती हूं. आपको मेरे कमरे में कई अलग-अलग होटलों के तकिए म‍िल जाएंगे.’ वो आगे बताती हैं, ‘दरअसल जब भी मैं घर से तकिया लेना भूल जाती हूं और मेरी फ्लाइट बहुत लंबी होती है तो मैं होटल से तकिया उठा लेती हूं. ताकि मैं फ्लाइट में सो सकूं.’

होटल के कमरे से क्‍या उठा सकते हैं आप?

होटलों में अक्‍सर कॉम्प्लिमेंट्री कुछ चीजें म‍िलती हैं. ये चीजें कस्टमर की सुविधा के लिए ही दी जाती हैं. वैसे तो ये चीजें ऐसी होती हैं जो आप होटल में स्‍टे के दौरान ही इस्‍तेमाल कर सकते हैं. जैसे शैम्पू, बॉडी वॉश, टूथ पेस्ट, ब्रश, बॉडी लोशन, हेयर ऑयल, टॉयलेट पेपर, तौलिया, स्लिपर आदि कुछ सामान हैं. अगर आपके इस्‍तेमाल के लि‍ए दी गईं ये चीजें आप यूज नहीं कर रहे तो आप इन्‍हें होटल से ले जा सकते हैं. हालांकि कई लोग होटल के कमरों से बेड शीट, पिलो कवर, तकिया या अन्य कोई ऐसी चीज भी अपने बैग में रख लेते हैं. लेकिन ये चीजें होटल की संपत्ति हैं. इन चीजों को उठाने से आपके ऊपर चोरी का आरोप लग सकता है.

याद रखें इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे प्रेस, हेयर ड्रायर आद‍ि, होटल के शो पीस, पेंटिंग्स, चादर, तकिए, कुशन आदि चीजों को ले जाने पर यदि आप पकड़े गए तो आप पर कार्रवाई हो जाएगी. यानी जाह्नवी की तरह आप होटल से ये चीजें लेने की गलती मत कीज‍िएगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-actress-janhvi-kapoor-steals-pillow-from-hotel-room-explains-the-reason-know-what-things-you-can-take-from-hotel-room-for-free-8418497.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version