Home Travel 10 Of India’s Most Beautiful Railway Stations। देश के 10 सबसे खूबसूरत...

10 Of India’s Most Beautiful Railway Stations। देश के 10 सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन को देख बाग-बाग हो जाएगा मन, PHOTOS देख अभी पकड़ लेंगे ट्रेन

0


Last Updated:

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क के रूप में जानी जाती है. यह प्रतिदिन लगभग 28 लाख से अधिक यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है. क्या आपको पता है भारत में 7000 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं. घूम भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है. आइए जानते हैं इसकी खूबसूरती के बारे में…

घूम (Ghum): भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन और दुनिया का 14वां सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन घूम है. यह एक छोटा स्टेशन है जो दार्जिलिंग के पास स्थित है.  यहां से गुजरने वाला रेलमार्ग दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे ट्रैकों में से एक माना जाता है. (तस्वीर: Instagram)

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus): यह स्टेशन यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है और वास्तुकला के लिहाज से दुनिया के सबसे शानदार रेलवे स्टेशनों में से एक है. (तस्वीर: Wikimedia Commons)

दूधसागर (Dudhsagar): दूधसागर रेलवे स्टेशन भव्य दूधसागर झरने के ठीक बाईं ओर स्थित है. यह स्टेशन हर पर्यटक के लिए आकर्षण का केंद्र है, जहां रेल की ग्रे पटरियां हरियाली के बीच से होकर गुजरती हैं.(तस्वीर: Twins on Toes)

चार बाग (Char Bagh), लखनऊ: लखनऊ का चार बाग़ रेलवे स्टेशन भारत के सबसे खूबसूरत स्टेशनों में से एक है.‘चार बाग़’ नाम यहां पहले मौजूद चार बाग़ों की याद दिलाता है.यह स्टेशन अपनी गुम्बददार अवधी शैली और टॉवर जैसी संरचना के कारण एक महल जैसी प्रतीत होती है. (तस्वीर: Wikimedia Commons)

कटक (Cuttack): कटक रेलवे स्टेशन वास्तव में अनोखा है. इसे हाल ही में 14वीं सदी के बरबटी किले की आकृति में पुनर्निर्मित किया गया है. यह किला पूर्वी गंगा वंश के समय कालींग क्षेत्र में बना था. (तस्वीर: Wikimedia Commons) Wikimedia Commons)

विजयवाड़ा (Vijayawada): विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन का निर्माण 1888 में हुआ था, जब साउदर्न मराठा रेलवे की मुख्य पूर्व दिशा वाली लाइन को विजयवाड़ा से होकर गुजरने वाली अन्य लाइनों से जोड़ा गया. विजयवाड़ा जंक्शन को 2008 में ‘A-1’ श्रेणी दी गई, क्योंकि उस वित्तीय वर्ष में इसकी आमदनी 100 करोड़ रुपये से अधिक थी. (तस्वीर: Wikimedia Commons)

हावड़ा (Howrah): हावड़ा रेलवे स्टेशन भारत का सबसे पुराना और सबसे बड़ा रेलवे परिसर है. यह कोलकाता शहर में चार अंतर-नगर रेलवे स्टेशनों में से एक है, बाकी तीन हैं – सियालदह स्टेशन, शालिमार स्टेशन और कोलकाता रेलवे स्टेशन.(तस्वीर: Wikimedia Commons)

द्वारका (Dwarka): यह स्टेशन देखकर लगता है कि यह कोई मंदिर है, लेकिन वास्तव में यह एक रेलवे स्टेशन है! (तस्वीर: India Rail Info)

कन्याकुमारी (Kanyakumari): भारत का सबसे दक्षिणी रेलवे स्टेशन कन्याकुमारी है, जो भारतीय रेलवे की समाप्ति को दर्शाता है. दिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक की रेल यात्रा वर्तमान में सबसे लंबी रेलवे यात्रा मानी जाती है. (तस्वीर: Instagram)

वेलन्कन्नी (Velankanni): वेलन्कन्नी रेलवे स्टेशन की सफेद संरचना कैथेड्रल शैली से प्रेरित है और यह केवल कुछ साल पुराना है.स्टेशन परिसर के उत्तर और दक्षिण में ट्विन टॉवर्स हैं और बीच में केंद्रीय गुंबद स्थित है. इसे 10 किलोमीटर की वेलन्कन्नी रेल लाइन परियोजना के हिस्से के रूप में 48 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. (तस्वीर: Wikimedia Commons)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

देश के 10 सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन को देख बाग-बाग हो जाएगा मन, PHOTOS देखें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-10-of-indias-most-beautiful-railway-stations-bharat-ke-khoobsurat-railway-stations-ws-l-9708390.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version