Balaghat News: कान्हा नेशनल पार्क एक ऐसा पार्क है, जहां पर बहुत से प्रजाति के वन्य प्राणी है. कान्हा नेशनल पार्क अपनी डायवर्सिटी की वजह से दुनिया भर में जाना जाता है. दरअसल यहां पर ऐसे वन्य प्राणी है, जो विलुप्तु की कगार पर है. यहां पर ऐसे वन्य प्राणी है, जिनको देख पर्यटक काफी खुश हो जाते हैं और मानते है कि कान्हा आना सफल हो गया. इसमें हिरण की दुर्लभ प्रजातियों से लेकर कई तरह के दुर्लभ पक्षियां शामिल है. कान्हा में बाघ तो दिख जाता है लेकिन ऐसे में हम आपको उन जीवों के बारे में बता रहे है, जिनका दीदार आसानी से कान्हा नेशनल पार्क में हो सकता है.
कान्हा नेशनल पार्क में घास के मैदानों और साल के जंगलों के कारण अलग-अलग तरह के जीवों का बसेरा है, जो इसकी जैव विविधता को और भी खास बनाता है. जिसमें 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है. इसके अलावा, बाघ, तेंदुआ, सियार, भालू, जंगली सूअर, हिरण और नीलगाय भी देखे जा सकते हैं.
ये प्रजातियां हो रही विलुप्त
कान्हा नेशनल पार्क में सुस्त भालू, लकड़बग्घा, सांभर, चार सींग वाला हिरण,भारतीय अजगर, हरी मुनिया ये प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है. वहीं, तेंदुआ भी अब विलुप्त होने की कगार पर है. वहीं, कान्हा में पैंगोलिन आसानी से दिख जाता था लेकिन अब वह भी विलुप्त हो रहा है. ऐसे में कान्हा में उनका दीदार होने थोड़ा मुश्किल माना जाता है. अगर इन पशुओं का दीदार हुआ, तो आप अपने आपको भाग्यशाली मान सकते हैं.
ये पशु दिख जाते हैं आसानी से
कान्हा में भेड़िया, सियार, चीतल, सांभर, नीलगाय, जंगली सुअर, लंगूर, जंगली बिल्ली, छोटा कस्तूरी मृग, आम नेवला, सिवेट कैट आसानी से दिख जाते हैं.
ये पशु है कान्हा की शान
कान्हा नेशनल पार्क को बाघों की नर्सरी कहा जाता है. दरअसल, मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है, तो कान्हा का अहम योगदान है. दरअसल, कान्हा नेशनल पार्क में बाघों का जन्म और उनका सर्वाइवल आसान हुआ है. वहीं, कान्हा गहना कहे जाने वाले बारहसिंघा जो एक समय पर महज 70 थे आज 1000 पार कर चुके हैं. ऐसे में ये कान्हा की शान है.
कान्हा में हो रहे कई सारे जीव संरक्षित
1 अक्तूबर से ही कान्हा फिर से पर्यटकों के लिए खुल गया है. मुक्की क्षेत्र के रेंजर वीरेंद्र सिंह जामौर ने बताया कि यहां पर कई सारे वन्य प्राणियों को संरक्षित किया जा रहा है. ऐसे में यहां पर कान्हा का गहना कहे जाने वाले बारहसिंघा को भी संरक्षित किया गया. वहीं, बाघ के अलावा तेंदुआ, बायसन, हिरण सहित कई वन्य प्राणियों का संरक्षण किया जा रहा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-kanha-national-park-rare-wildlife-safari-experience-local18-ws-l-9740708.html